Rakhi Sawant Help NGO Kids: ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत की जिंदगी में इन दिनों काफी उथल-पुथल चल रही है. उनकी मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत बहुत खराब है. एक्ट्रेस अपनी मां के ठीक होने की दिन-रात प्रार्थना कर रही हैं. अब दुआओं के लिए वह एक एनजीओ गईं और बच्चों से मां के लिए दुआ करने के लिए कहा.


राखी सावंत ने बच्चों से मांगी दुआ


राखी सावंत 22 जनवरी 2023 को मुंबई स्थित एक एनजीओ गईं. राखी ने कहा, “दुआ और दवा इसी से इंसान बचता है. मैं भी तो यहीं पढ़ी-लिखी हूं ना.” वह थोड़ा इमोशनल भी हो जाती हैं. राखी सावंत सभी बच्चों को पैसे देती हैं और उन्हें उनकी मां के लिए दुआ करने के लिए कहती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के सूट में नजर आईं.


राखी सावंत हुई थीं ट्रोल


हाल ही में, राखी सावंत अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल आई थीं. हॉस्पिटल के बाहर पैपराजी से बात करते हुए अचानक रोने लगती हैं. वह कहती हैं कि मेरी जिंदगी में इतने गम हैं जो किसी की भी जिंदगी में ना आए. मैं बिल्कुल टूट गई हूं. ये सब देख सोशल मीडिया नेटिजंस राखी को ट्रोल करने लगे और उन्हें नौटंकी बुला रहे थे.


राखी सावंत की मां को क्या हुआ


राखी सावंत की मां को ब्रेन ट्यूमर है. उनकी मां कुछ सालों से बीमार हैं. हालांकि, इस बार उनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है. राखी जैसे ही ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ (Bigg Boss Marathi Season 4) तब उन्हें अपनी मां के बारे में पता चला. तब से वह काफी परेशान हैं. उनकी मां की हालत क्रिटिकल है और उनका इलाज चल रहा है. राखी सावंत ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शिव ठाकरे ने गेम को बनाया बोरिंग तो सलमान खान ने लगा दी क्लास, बोले- 'ये डांस शो नहीं है'