'पति आदिल को जमानत न मिले, इसलिए जज से गुहार लगाने आई हूं,' खुद पर हुए अत्याचार से टूटी Rakhi Sawant पहुंची कोर्ट
Rakhi Sawant On Adil Khan: ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत पति आदिल खान को जेल से बाहर नहीं आने के लिए कोर्ट पहुंचकर जज से गुहार लगाने गई हैं. उन्होंने इस बारे में बात की है.
!['पति आदिल को जमानत न मिले, इसलिए जज से गुहार लगाने आई हूं,' खुद पर हुए अत्याचार से टूटी Rakhi Sawant पहुंची कोर्ट Rakhi Sawant does not want Adil Khan Durrani to get bail bigg boss fame actress reached at court 'पति आदिल को जमानत न मिले, इसलिए जज से गुहार लगाने आई हूं,' खुद पर हुए अत्याचार से टूटी Rakhi Sawant पहुंची कोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/d885751ba9e25f646290213655f64b2a1675937097355454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: कुछ दिनों पहले तक रोमांस में डूबी राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब पति आदिल खान को सलाखों के पीछे भेजने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा रही हैं. राखी ने 7 महीने पहले ही आदिल से निकाह किया था. हाल ही में, एक्ट्रेस ने आदिल पर मारपीट और चीटिंग का आरोप लगाकर जेल भेज दिया है. अब एक्ट्रेस कोर्ट पहुंचकर जज साहिब से गुहार लगाने पहुंच गई हैं. जानें क्यों.
आदिल को बेल न दिलाने की राखी की जिद्द
आदिल खान जमानत पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, दूसरी ओर राखी सावंत आदिल को जमानत न दिलाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. 9 फरवरी 2023 को राखी कोर्ट भी पहुंची. पैपराजी संग बातचीत में राखी ने बताया कि वह कोर्ट इसलिए आई हैं, ताकि आदिल को जमानत न मिल सके. राखी ने कहा, “मैं यहां आई हूं ताकि आदिल को बेल न मिले, क्योंकि मेरे ऑफेंस बहुत स्ट्रॉन्ग हैं.”
आदिल के खिलाफ जज से गुहार लगाने कोर्ट पहुंची राखी
राखी ने आगे कहा, “मैं जज साहेब से गुहार लगाने आई हूं कि, आदिल ने मेरे साथ अत्याचार किया है, क्रूरता की है, चीटिंग किया है. तो उसे बेल न मिले. इसीलिए मैं खुद चलकर कोर्ट में आई हूं. जो मेरे सेक्शन आप देख लीजिए और मैंने सारे प्रूफ पुलिस को दिए हैं. मेरा मेडिकल भी हुआ है.” राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से डेढ़ करोड़ रुपये लिए हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने जज और पुलिस के सामने सारा प्रूफ दे दिया है. बैंक स्टेटमेंट से लेकर सब कुछ. मेरे साथ चीटिंग किया है. ओटीपी लेकर फोन छीनकर, मेरे साथ चीटिंग किया है.”
बता दें कि राखी सावंत ने हाल ही में खुलासा किया है कि आदिल पहले से ही शादीशुदा है. ये बात उसने राखी से छुपाई थी. इसके अलावा आदिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है. कई बार आदिल ने राखी पर हाथ भी उठाया. राखी का कहना है कि एफआईआर से पहले आदिल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)