Rakhi Sawant: मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं...
Rakhi Sawant: राखी सावंत के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने मुख्यमंत्री बनने के सपने के बारे में बता रही हैं.
![Rakhi Sawant: मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं... rakhi sawant dreams of becoming chief minister says jab Modi ji chai banate banate PM ban gye Rakhi Sawant: मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/fc0a490be69b7aa68035d2ac6addcebb1665108168651355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Dream: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं. राखी अपनी बातों से लोगों को एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटती हैं. वह अपनी बातों से सभी के चेहरे पर स्माइल ले आती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने राजनीति में कदम रखने को लेकर निशाना साधा था. अब राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने के सपने के बारे में बताया है. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बता रही हैं कि अगर वह मुख्यमंत्री बन गईं तो क्या करेंगी.
राखी सावंत वीडियो में कहती हैं कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो वह क्या करना चाहेंगी. उन्होंने कहा- अगर मुझे इस देश का सीएम बनाया जाए, कहीं का भी तो मैं हेमा मालिनी जी के गोरे गोरे गालों जैसे, हेमा मालिनी जी की गोरी-गोरी कमर जैसे रोड बना दूंगी. जितनी सुंदर वो ड्रीमगर्ल हैं वैसे ही सड़क बना दूंगी. वैसे हमारे हिंदुस्तान में हर सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. उन गड्ढों को मैं हेमा मालिनी जी की सुंदरता जैसे, उनके फेस, उनकी बॉडी, उनकी कमर उसके आगे मैं नहीं जाउंगी. तुम लोग मजाक में मत लो. जब मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं बैठे बैठे, लेटे-लेटे हंसते-हंसते, सीएम क्यों नहीं बन सकती भाइया.
हेमा मालिनी ने दिया था बयान
हाल ही में हेमा मालिनी ने अपने एक बयान में राखी सावंत का नाम लिया था. उनसे पत्रकारों ने कंगना रनौत को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में हेमा मालिनी ने कहा था- 'आपको फिल्मी सितारे चाहिए? कल राखी सावंत का नाम भी आ सकता है.' हेमा मालिनी के इस बयान पर राखी सावंत ने रिएक्ट किया था.
राखी सावंत ने दिया था जवाब
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था-“आज मैं इतनी खुश हूं. दरअसल ये सीक्रेट था की इस बार मैं, 2022 में चुनाव लड़ने वाली हूं. ये जो मोदी जी और हमारे अमित शाह जी है, वो अनाउंस करने वाले थे... पर ये मेरा सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी जानेमन... हेमा मालिनी जी... ने अनाउंस कर दिया है की इस बार के चुनाव मैं लड़ रही हूं.''
ये भी पढ़ें: Goodbye: आखिर क्यों 'गुडबाय' को बायकॉट कर रहे हैं हिंदुस्तानी भाऊ, कहा- 'मुझे खरीदने की कोशिश की गई'
Bigg Boss 16: गोल्ड के जूते लेकर शो में आए अब्दू, कीमत सुनकर अटकीं टीना दत्ता की सांसें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)