Adil Durrani Revealed Rakhi Sawant: राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड आदिल दुरानी पर उनके साथ गलत व्यवहार करने और उनका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें जेल भिजवा दिया था. अब आदिल जेल से बाहर आ गए हैं और वे अलग-अलग मीडिया पोर्टल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं. इस दौरान आदिल ने राखी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.


बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर मीडिया की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करने का दावा किया. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे राखी की मां का देहांत हो गया था लेकिन राखी तब तक उनकी डेड बॉडी देखने नहीं गई जब तक कि मीडिया नहीं आ गई.


मां के निधन वाले दिन बिरयानी खा रही थीं राखी!
आदिल ने कहा,' जिस दिन राखी की मां का निधन हुआ उस दिन मुझे एहसास होना शुरू हुआ कि वो कितनी गिरी हुई है.... अपनी मां के निधन वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी... वे साथ में चिल्ली चिकन, मटन बिरयानी और प्रॉन्स कबाब खा रही थी.'


'राखी के लिए कुछ इंपोर्टेंट ही नहीं था'
आदिल ने आगे बताया कि जब वे हॉस्पिटल गए और तो उन्हें पता नहीं था कि क्रिश्चियन में कैसे अंतिम संस्कार करते हैं. उन्होंने कहा- 'राखी के लिए कुछ इंपोर्टेंट ही नहीं था... मैंने राखी से पूछा तो उसने कहा कि जान तुम कर दो जो करना है जैसे करना है...' आदिल ने आगे राखी की मां की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि वे एक अच्छी महिला थीं.


'नमाज का मजाक बनाती थी राखी'
राखी के एक्स पति ने राखी पर मुस्लिम धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे कोई नमाज नहीं पढ़ती थीं. वे बस वीडियो बनाने के लिए नमाज पढ़ने की एक्टिंग किया करती थीं.. उन्होंने कहा- 'मैंने उसे कई बार समझाया कि नमाज का मजाक मत बनाओ लेकिन वो नहीं सुनती थी.'


ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कहा- 'मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता'