(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सड़क पर बेहोश हुईं Rakhi Sawant, मोबाइल न छोड़ने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, लोगों ने कहा- ‘पूरी नौटंकी है ये’
Rakhi Sawant Troll: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ पुलिस केस किया. इसके बाद वह सड़क पर अचानक बेहोश हो गईं.
Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की जिंदगी में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी शादी, तलाक तो कभी पुलिस केस, राखी आए दिन हेडलाइंस में छाई रहती हैं. मीडिया के सामने अक्सर उन्हें अपना दर्द बयां करते हुए देखा गया. हाल ही में, राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस केस किया. इस बीच राखी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
बेहोश हुईं राखी सावंत
आदिल को जैसे ही पुलिस ने हिरासत में लिया, राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में बेहोश हो गईं. मीडिया से घिरी राखी कहती नजर आईं कि आदिल ने बहुत सारी लड़कियों के साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. बात करते-करते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती हैं. वहां मौजूद लोग उनके मुंह पर पानी की छींटे मारते हैं और उन्हें पानी भी पिलाते हैं. इसके बाद उन्हें कार में बैठा दिया जाता है और वह अपने घर के लिए रवाना हो जाती हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
View this post on Instagram
इस वजह से ट्रोल हुईं राखी सावंत
इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह उनका फोन न छोड़ना था. लोगों का कहना है कि बेहोशी में राखी सावंत ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “फोन फिर भी उनके हाथ में है.” एक ने कहा, “चक्कर आ गया लेकिन मैडम के हाथ से फोन नहीं छूटा.” एक ने कहा, “हाई वोल्टेज डे नहीं बल्कि हाई वोल्टेज ड्रामा.” एक यूजर ने कहा, “बेहोश होकर भी आईफोन नहीं छोड़ा.” एक यूजर ने बोला, “मोबाइल नहीं गिरा. पूरी नौटंकी है ये.”
राखी सावंत ने आदिल पर लगाए आरोप
राखी सावंत ने बीते दिन आदिल खान पर मारपीट का आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस केस किया था, जिसके बाद आदिल को हिरासत में ले लिया गया. राखी ने फिर मीडिया संग बातचीत में पति पर मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत से पहले आदिल उन्हें मारने के लिए घर पर आया था. इससे पहले राखी ने आदिल पर चीटिंग का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- अरुण गोविल के टीवी के भगवान बनने की कहानी, कैसे एक 'आम' से बने 'राम'