Rakhi Sawant के यूट्रस में ट्यूमर, टेंशन में एक्स हसबैंड, बोले- 'पूरी रात रहीं बैचेन, 2-3 दिन से सीने में भी दर्द'
Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी तबियत ठीक नहीं है. राखी के एक्स हसबैंड रितेश ने हेल्थ अपडेट दिया है.
![Rakhi Sawant के यूट्रस में ट्यूमर, टेंशन में एक्स हसबैंड, बोले- 'पूरी रात रहीं बैचेन, 2-3 दिन से सीने में भी दर्द' rakhi sawant health update tumour ex husband ritesh said she is not stable was restless all night Rakhi Sawant के यूट्रस में ट्यूमर, टेंशन में एक्स हसबैंड, बोले- 'पूरी रात रहीं बैचेन, 2-3 दिन से सीने में भी दर्द'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/6027adb6d198223a6537af1702a893df1715855355992587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत को 15 मई को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनको सीने में दर्द की शिकायत थी. राखी की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद राखी के फैंस चिंता में आ गए थे और जानना चाहते थे कि आखिर उन्हें क्या हुआ. अब राखी के पूर्व पति रितेश ने राखी का हेल्थ अपडेट दिया है.
सीने में दर्द की शिकायत
टाइम्स नाऊ से बातचीत में रितेश ने बताया कि उस वक्त क्या हुआ था जब राखी को एडमिट करवाया गया था. रितेश ने कहा, '2-3 दिन से राखी सीने में दर्द की शिकायत कर रही थीं. हमनें इसे इग्नोर किया और सोचा शायद ये डिहाइड्रेशन की वजह से है. हालांकि, दर्द लगातार रहा और फिर वो बोलने लगीं कि उका बायां हाथ दर्द कर रहा है. उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी. फिर उन्होंने अचानक अपना सीना टाइट से पकड़ा और गाड़ी में लेट गई. हमने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.'
View this post on Instagram
राखी के यूट्रस में ट्यूमर
आगे रितेश ने कहा, 'राखी के कई टेस्ट हुए और डॉक्टर्स ने बताया कि राखी के यूट्रस में ट्यूमर है. डॉक्टर्स को शक है कि कैंसर हो सकता है. राखी की मां को भी कैंसर था. अभी डॉक्टर्स जांच कर रहे हैं. शुरू में राखी ठीक थी. हमसे बात कर रही थी. लेकिन रात तक उसे फिर दर्द होने लगा. वो पूरी रात परेशान थीं. डॉक्टर्स ने उसे दवाईयां दी. वो अभी पूरी तरह स्टेबल नहीं है.'
रितेश ने ये भी कहा कि हमने राखी को सीने में दर्द की वजह से एडमिट करवाया था. लेकिन जांच के दौरान हमें और भी बहुत कुछ पता चला. डॉक्टर्स ने एंजियोग्राफी सजेस्ट की है.
ये भी पढ़ें- कभी बनना चाहती थीं IAS, ब्यूटी क्वीन बनने के लिए छोड़ा UPSC का सपना, अब बन गईं टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)