Rakhi Sawant Love Story: पति संग ऐसे परवान चढ़ी राखी सावंत की लव स्टोरी, पहली चैट में ड्रामा क्वीन ने दिया था ऐसा रिएक्शन
Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (BB 15) में हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति रितेश संग एंट्री ली है. यहां रितेश ने अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताई.
Rakhi Sawant And Ritesh Love Story And Wedding: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अब पूरी दुनिया को अपने पति रितेश (Ritesh) से मिलवा दिया है. पति रितेश के संग राखी सावंत ने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में धांसू एंट्री की. जिसके बाद से अब हर किसी की नजर राखी सावंत के पति पर है. घरवाले भी राखी सावंत और रितेश की लव स्टोरी जानने के लिए बेहद उत्सुक थे. जिसके बाद रितेश और राखी (Ritesh And Rakhi) अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए नजर आए. ऐसे में यहां जानें कैसे रितेश के प्यार में पड़ गईं राखी सावंत.बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई समेत बाकी घरवालों ने भी इनके रिलेशनशिप के बारे में पूछने की कोशिश की तो नेशनल जीजाजी ने अपने प्यार का पन्ना खोल दिया.
राखी सावंत ने जब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में एंट्री की तो घरवालों ने उनसे पूछा कि कब से एक दूसरे को जानते हैं तो तुरंत एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों को एक दूसरे के साथ 2 साल हो गए हैं. अपने प्यार की कहानी सुनाते हुए रितेश ने कहा कि व्हाट्स ऐप के जरिए दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई. राखी की साथ उनकी कंपनी ने कोई इवेंट प्लान किया था. जिसके बाद मैसेज पर बात करने ले किए राखी से उन्होंने पूछा.रितेश ने जब राखी सावंत को मैसेज किया तो ड्रामा क्वीन ने उन्हें चीप समझ नमबर ब्लॉक कर दिया. रितेश ने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्होंने राखी से दूसरे नंबर से बात शुरू की. जिसके बाद दोनों में बातें होने लगी.
View this post on Instagram
रितेश ने आगे बताया कि जब रितेश को उन्होंने दोबारा मैसेज किया तो वो बहुत ज्यादा परेशान थीं क्योंकि कोई गुंडा उन्हें परेशान कर रहा था. ऐसे में राखी अर्जेंसी में शादी करना चाहती थीं. उसके बाद अपने एक दोस्त को रितेश ने राखी सावंत से मिलने के लिए कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि वो शादी के लिए मना कर दे. उसके बाद हिंदी बॉलीवुड फिल्म की तरह खुद ही रितेश ने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था. राखी सावंत की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें..