Rakhi Sawant Third Wedding: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे अपनी तीसरी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में है. ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस ने पाकिस्तान की बहू बनने की ठान ली है. पहले उन्होंने कहा था कि वे एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं. हालांकि अब राखी ने कहा है कि वे पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवी संग निकाह करने के लिए तैयार हैं.
राखी सावंत ने जी न्यूज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मुफ्ती अब्दुल कवी से डायरेक्ट बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं लेकि उनकी कुछ शर्ते हैं. राखी ने कहा कि उनपर 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज है जिसे मुफ्ती कवी को चुकाना होगा. वहीं मुफ्ती अब्दुल कवी ने साफतौर पर कह दिया कि राखी का सारा कर्ज उतारना अब उनकी जिम्मदारी है.
'एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते'
शादी करने के लिए अपनी रजामंदी जाहिर करने से पहले राखी ने मुफ्ती अब्दुल कवी से उनकी उम्र पूछी. इसपर मुफ्ती ने बताया कि उनकी उम्र 58 साल हैं और पहले उनकी एक बार शादी हो चुकी है. वे परदादा बन चुके हैं. इसके अलावा मुफ्ती कवी ने कहा कि प्यार एक ऐसी चीज है जिस पर पर्सनली डिस्कस किया जाना चाहिए. इसपर राखी ने कहा- एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते.
राखी ने हक मेहर में मांगी ये चीज
राखा सावंत ने मुफ्ती कवी से निकाह पर मेहर के तौर पर एक खास चीज की डिमांड की. उन्होंने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और दोस्ती चाहती हैं. अगर ऐसा होता हो तो वे इसके लिए खुद की कुर्बानी देने को भी तैयार हैं. ऐसे में मुफ्ती कवी ने कहा कि अगर राखी उनसे शादी करती हैं तो ऐसा मुमकिन होगा.
ये भी पढ़ें: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' होगा बैन? ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लेटर लिखकर गृहमंत्री अमित शाह से की गुजारिश