Rakhi Sawant Adil Khan Wedding: ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी सावंत जहां अपनी शादी को लीगल बता रही हैं और उन्होंने वीडियोज व तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं, आदिल खान इस शादी से साफ इनकार कर रहे हैं. अब राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने उनकी शादी की सच्चाई बताई है.
आदिल और राखी की शादी की सच्चाई
राखी की वकील ने टेली मसाला संग बातचीत में साफ कहा है कि राखी सावंत और आदिल खान की शादी फेक नहीं बल्कि असली है. राखी सावंत की वकील ने कहा कि दोनों का पहले निकाह हुआ था और फिर बीएमसी में मैरिज रजिस्ट्रेशन हुआ. मई 2022 में दोनों की शादी हो गई थी. शादी छुपाने के पीछे की वजह के बारे में वकील ने कहा कि ये डिसीजन दोनों का होगा. हालांकि, अगर आदिल इससे मना करे या एक्सेप्ट करे उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि शादी तो हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि शादी की तस्वीरें और वीडियोज जो सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी झूठ नहीं हो सकते हैं.
राखी संग शादी को लीगल करने पर आदिल ने दिया था जोर
राखी सावंत की वकील ने ये भी कहा कि निकाहनामा आने के बाद आदिल खान और ड्रामा क्वीन ने अपनी शादी को लीगल करने के लिए उनके पास आए थे. चौंकाने वाली बात ये है कि शादी को लीगल करने पर आदिल ने ज्यादा जोर दिया था. वकील ने कहा कि आदिल के शादी के झुठलाने से राखी बहुत परेशान हैं. राखी की वकील ने ये भी कहा कि जिस तरह आदिल इस शादी को झुठला रहे हैं, उससे लगता है कि या तो वह अपने फायदे के लिए राखी से मिले थे और अब उन्हें फेम मिल गया तो अब आप पीछे हट रहे हो. राखी की वकील ने ये भी कहा कि जब दोनों शादी को लीगल करने आए थे तो दोनों बेहद खुश थे और बिल्कुल भी नहीं लगा कि आदिल ऐसा कुछ कहेंगे.
यह भी पढ़ें- Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश की तरह बिग बॉस से ही मिलेगी नई नागिन, किसकी चमकेगी किस्मत?