Rakhi Sawant Mother Death: दुख की घड़ी में पति आदिल ने थामा राखी का हाथ, मां की मौत के बाद पत्नी को यूं संभालते आए नजर
Rakhi Sawant Mother Death: एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी मां के निधन से बिखर गई हैं. इस वक्त उनके पति आदिल खान दुर्रानी एक्ट्रेस का हाथ थामकर उन्हें सहारा देते हुए नजर आए.
![Rakhi Sawant Mother Death: दुख की घड़ी में पति आदिल ने थामा राखी का हाथ, मां की मौत के बाद पत्नी को यूं संभालते आए नजर Rakhi Sawant Mother Jaya Death Her Husband Adil Khan Durrani Holds Hand For Supporting Wife Rakhi Sawant Mother Death: दुख की घड़ी में पति आदिल ने थामा राखी का हाथ, मां की मौत के बाद पत्नी को यूं संभालते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/35355a9c32c513d2cac3e0177a0be93e1674982074788454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Mother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस की मां जया सावंत (Jaya Sawant) का निधन हो गया. अपनी मां को खोने के बाद राखी टूट चुकी हैं. अब उनका एक मात्र सहारा उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) हैं. इस मुश्किल घड़ी में आदिल अपनी पत्नी का खूब ध्यान रख रहे हैं. मां के निधन के बाद टूटी राखी को आदिल खान सहारा देते हुए नजर आए.
राखी सावंत का हाथ थामे दिखे आदिल
राखी सावंत की मां का 28 जनवरी 2023 को निधन हो गया था. इसके बाद उन्हें तुरंत कूपर हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया था. आज यानी 29 जनवरी को राखी सावंत अपने पति आदिल खान के साथ कूपर अस्पताल में अपनी मां को ले जाने पहुंचीं. इस दौरान दर्द में राखी सावंत को उनके पति आदिल खान ने सपोर्ट किया. वह राखी सावंत का हाथ थामे हुए नजर आए. दोनों के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
राखी सावंत की मां के निधन से उनके भाई और पूरा परिवार को गहरा सदमा लगा है. सामने आई तस्वीरों में राखी सावंत समेत उनका पूरा परिवार गम में डूबा हुआ नजर आया.
राखी सावंत की मां कैंसर से जंग हारीं
राखी सावंत की मां पिछले कुछ सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. साल 2021 में उनका इलाज चला था और वह ठीक हो गई थीं. हालांकि, जब वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ से वापस आईं तब उन्हें पता चला कि उनकी तबीयत और बिगड़ गई है. राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. कई दिनों तक अस्पताल में बीमारी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने बीती रात आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद राखी को फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया था.
राखी सावंत की मां का इलाज कराने के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक ने मदद की थी. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी मां कैंसर से जंग हार गईं और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें- मां का इलाज करवाने से शादी बचाने तक, ‘मसीहा’ बनकर Salman Khan ने राखी सावंत के लिए किए ऐसे-ऐसे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)