कैंसर के ईलाज के बाद कैटवॉक करती दिखीं राखी सावंत की मां, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
बिग बॉस फेम राखी सावंत ने मां जया सावंत की कैंसर की सफल सर्जरी के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी मां अस्पताल की गैलरी में चलते हुए आ रही है. राखी सावंत ने इसे मां का 'कैटवॉक' बताया है.
राखी सावंत ने दो दिन पहले एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी मां का कैंसर का ट्रीटमेंट सफल हो गया है. उन्होंने डॉक्टर्स द्वारा निकाले गए ट्यूमर की भी झलक दिखाई थी. इसके बाद उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह मां जया सावंत के ट्रीटमेंट में मदद करने के लिए सलमान खान और सोहेल खान का आभार जताते हुए रो पड़ी थीं.
राखी सावंत की मां का ऑपरेशन के बाद निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया था. राखी सावंत ने अब एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी मां आईसीयू से बाहर निकलते हुए आ रही हैं. उनके साथ एक डॉक्टर भी हैं. वह एक लंबी गैलरी में धीरे-धीरे चलते हुए आ रही हैं. राखी ने इसे अपनी मां का 'कैटवॉक' बताया है.
मां का कैटवॉक
राखी सावंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"मां का कैटवॉक और अस्पताल." इसके साथ ही उन्होंने आंखों में चमक भरे और प्यार भरे इमोजी को भी शेयर किया है. बता दें कि राखी की मां पिछले कई महीनों से कैंसरग्रस्त ट्यूमर का सामना कर रही थीं. इस दौरान उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा लेकिन अब उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवरी कर रही हैं.
यहां देखिए जया सावंत का 'कैटवॉक' वीडियो-
View this post on Instagram
सलमान खान को बताया 'मसीह'
राखी मां की सफल सर्जरी के बाद कहा कि उनकी मां अब कैंसर से आजाद हो चुकी हैं. उन्होंने सलमान को 'एंजल' और 'मसीह' भी बताया और घुठने के बल बैठकर और सिर झुकाकर दोनों का आभार भी जताया. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने उनकी मां में से निकाले गए ट्यूमर और ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर को दिखाया.
डॉक्टर और फैंस का जताया आभार
राखी ने वीडियो में ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर का आभार भी जताया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,"मेरे सभी फैंस का धन्यवादा!! सलमान खान का धन्यवाद!! डॉ. संजय शर्मा और डॉ. चोपड़ा का धन्यवाद. हमारे सभी चाहने वालों का धन्यवाद. ऑपरेशन सफल रहा."
ये भी पढ़ें-
श्याम देहाती की मौत पर छलके खेसारी लाल यादव के आंसू, बोले- ऐसा भाई मुझे कभी नहीं मिलेगा