Rakhi Sawant Mother Video: मौत से कुछ वक्त पहले दर्द में थीं राखी सावंत की मां, वीडियो देख रो बैठेगा दिल
Rakhi Sawant Mother Video: मौत से पहले राखी सावंत की मां की कैसी हालत थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rakhi Sawant Mother Video: एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया का निधन हो गया है. राखी की मां लंबे समय से बीमार थीं और उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं. अब उनके निधन से राखी एकदम टूट गई हैं. राखी सावंत अपने आखिरी वक्त में मां के साथ थीं और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
मां के अंतिम समय का वीडियो शेयर कर राखी ने लिखा, "आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां. आपके बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं. कहां जाऊं... आई मिस यू आई. वहीं, वीडियो में जया बेड पर लेटी हैं और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रही हैं."
View this post on Instagram
वीडियो में नजर आ रहा है कि राखी सावंत की मां जया भेड़ा काफी तकलीफ में थीं और राखी उनकी बेड के बगल में बैठी रो रही थीं. राखी का यह वीडियो देख हर किसी का दिल रो देगा.
राखी सावंत की मां को तीन सालों से था कैंसर
राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं. लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही. कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था. उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी. राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं. बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant mother Died: राखी सावंत की मां का निधन, लंबे समय से चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज