Rakhi Sawant Adil Khan: आदिल खान दुर्रानी और राखी सावंत के बीच विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. राखी ने बताया कि उनकी बायोपिक के लिए आलिया भट्ट और विद्या बालन से कॉन्टेक्ट किया गया है. उन्हें निर्माताओं से गिफ्ट में एक कार भी मिली.


जेसीबी पर चढ़कर ससुराल पहुंचीं राखी सावंत ने किया तमाशा


आदिल ने मीडिया के सामने राखी के सभी आरोपों को गलत बताया और साफ किया कि कार की कीमत 41 लाख रुपये नहीं है. आदिल और राखी सावंत के झगड़े को लेकर चल रहे मीडिया ट्रायल में अब एक नया मोड़ आ गया है. बता दें कि राखी हाल ही में अपनी बायोपिक के लॉन्च के लिए मैसूर गईं थीं.


 






उन्होंने खुलासा किया कि निर्माताओं ने उनकी बायोपिक के लिए आलिया भट्ट और विद्या बालन से संपर्क किया है. साथ ही प्रोड्यूसर शैली और शाहबाज ने राखी को एक कार भी गिफ्ट की.


परेशान आदिल बोले- 'वह कोर्ट आएं और इस नाटक को खत्म करें'


राखी सावंत ने आदिल की जकीर नाम के किसी व्यक्ति के साथ पैसों की डील करते हुए तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'जकीर भाई से पैसे लेते आदिल, तुम्हें शर्म आनी चाहिए. अब आप उसे जोकर बता रहे हैं, शर्म आनी चाहिए.


 






आदिल मैसूर के लोगों ने आपकी मदद की है और आप पैसे ले रहे हैं. ये एक तस्वीर का सबूत है'. राखी सावंत के मैसूर नाटक पर आदिल खान दुर्रानी ने भड़कते हुए कहा कि 'मैं चाहता हूं कि राखी कोर्ट आएं और इस नाटक को खत्म करें, मैं तंग आ गया हूं'.


बता दें कि राखी सावंत रविवार को देर रात आदिल के घर मैसूर जा पहुंची. यहां राखी ने काफी ग्रैंड एंट्री मारी. ढोल-नगाड़ों के साथ वह JCB में चढ़कर पति आदिल के घर पहुंची. इतना ही नहीं वह इस दौरान काफी डांस करती नजर आई.


 


यह भी पढ़ें: Uorfi Javed ने पहना हाइट बढाने वाला आउटफिट! शिल्पा शेट्टी के पति को लेकर बोल दी ये बात