गुस्से में Rakhi Sawant ने आदिल को दी गालियां, बोलीं- कितना इस्तेमाल करेगा मेरा, मैं आ रही हूं हिंदुस्तान
Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
![गुस्से में Rakhi Sawant ने आदिल को दी गालियां, बोलीं- कितना इस्तेमाल करेगा मेरा, मैं आ रही हूं हिंदुस्तान rakhi sawant reaction on adil khan allegation said how much will you use me गुस्से में Rakhi Sawant ने आदिल को दी गालियां, बोलीं- कितना इस्तेमाल करेगा मेरा, मैं आ रही हूं हिंदुस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/c2ef8e4a11ba376d65bf3ebbeec8d9951710750957131587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. दरअसल, आदिल ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान संग शादी कर ली है. इसके बाद से आदिल और सोमी लगातार अपनी लवी-डवी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. साथ ही आदिल ने कई इंटरव्यू दिए जिसमें उन्होंने राखी के दुबई में होने के पीछे के कारण के बारे में बताया. आदिल ने राखी पर आरोप लगाए.
अब राखी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. राखी का एक वीडियो खबरों में हैं, जिसमें वो आदिल को गालियां देती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा राखी सावंत ने वीडियो शेयर करते हुए गुस्से में कहा- 'पहली पत्नी को तलाक दिए बिना, तुमने दूसरी शादी कर ली. तू मीडिया में जाकर गंदगी फैला रहा है. तुझे क्या लगा तू फेमस है. तू राखी सावंत को और कितना इस्तेमाल करेगा. जा तुझे मैंने रोजी-रोटी दे दी. तू मेरे नाम से खबरों में हैं. आ रही हूं मैं हिंदुस्तान बहुत जल्द. इंतजार कर.'
View this post on Instagram
आदिल खान ने क्या कहा था?
आदिल ने बॉलीवुड बबल में कहा था- 'बहुत सारी FIR की है मैंने राखी के खिलाफ. वो दुबई में क्यों हैं? क्योंकि उसके ऊपर जो हमने केस किए हैं, उसकी वजह से उसको बेल नहीं मिल रही है. वो 4-5 महीने से भाग रही है. इसी वजह से वो दुबई में है. अगर वो इंडिया आई तो, दो घंटे के अंदर जेल में होगी.'
बता दें कि आदिल और राखी लंबे समय से विवादों में हैं. पहले राखी और आदिल ने सीक्रेट मैरिज करके चौंका दिया था, फिर कुछ दिन बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें आने लगीं. राखी और आदिल अलग हो गए और उन्होंने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए. राखी ने आदिल पर संगीन आरोप लगाए थे और आदिल को जेल भिजवाया था. अब जब राखी को आदिल और सोमी की शादी का पता चला था तो उन्होंने कहा था कि कोई सोमी को बचाओ.
ये भी पढ़ें- श्वेता बच्चन के बर्थडे बैश में पहुंचे नव्या नंदा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)