Rakhi Sawant-Adil Khan: पति आदिल खान पर लगा रेप का आरोप, अब आया राखी सावंत का रिएक्शन... जानें क्या कुछ कहा
Rakhi Sawant Husband: एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मैसूर में आदिल के पर ईरान की छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज करायी है.
![Rakhi Sawant-Adil Khan: पति आदिल खान पर लगा रेप का आरोप, अब आया राखी सावंत का रिएक्शन... जानें क्या कुछ कहा Rakhi Sawant reaction on husband adil khan durrani alleged of rape case by iranian girl read here Rakhi Sawant-Adil Khan: पति आदिल खान पर लगा रेप का आरोप, अब आया राखी सावंत का रिएक्शन... जानें क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/0068802b0e49d2102d5ce988bee3367a1676202988317453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी के साथ छिड़े विवाद को लेकर चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को पूछताछ के लिए बुलाया. इस बीच अब आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर मैसूर में एक ईरान की एक छात्रा के ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें ईरानी छात्रा ने आदिल पर रेप का आरोप लगाया है. इस मामले पर अब राखी सावंत का पहला रिएक्शन सामने आया है.
आदिल को लेकर राखी ने दिया ये रिएक्शन
दरअसल रविवार को ये खबर सामने आई कि आदिल खान दुर्रानी पर मैसूर में एक ईरानी स्टूडेंट ने रेप का आरोप लगाते एफआईआर दर्ज करायी है. इसके बाद आदिल की वाइफ और टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत का रिएक्शन आना बनता है. मिली जानकारी के मुताबिक राखी ने पैपराजी के सामने इस मामले को लेकर अपनी बात कही है. राखी ने कहा है कि- 'मैं तो ये सुनकर काफी शॉक्ड हूं. पहले शादी की खबर और ये रेप की खबर सुनकर मैं बहुत हैरान हूं. तभी वो बाहर निकल कर शादी की प्लानिंग कर रहा है. मैं इंडियन पुलिस को धन्यवाद कहना चाहूंगी, खासतौर पर मैसूर पुलिस को थैंक्स कहूंगी इतना बड़ा रेप का केस जो सामने आया है. लेकिन ये मेरे लिए काफी शॉकिंग है.'
आदिल को नहीं मिला
इतना ही नहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने ये भी बताया है कि- 'आदिल खान को भी जमानत नहीं मिला है.' लेकिन जिस तरीके से आदिल पर ईराना छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, उसके हिसाब से फिलहाल राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को बेल मिलती नहीं दिख रही है. साथ ही पुलिस अब आदिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Pathaan BO Collection: शाहरुख की पठान का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 1000 करोड़ क्लब पर टिकी निगाहें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)