Video: Salman Khan को मिली धमकी पर राखी सावंत ने किया रिएक्ट, भाईजान के बारे में कहने लगी ये बातें..
Rakhi Sawant Reaction On Salman Khan Death Threaten : सलमान खान को मिली 'जान से मारने की धमकी' पर अब राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है. ऐसे में सलमान खान को लेकर राखी काफी कुछ बोलती नजर आईं.
Rakhi Sawant Reaction: राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी सावंत सलमान खान को मिली 'जान से मारने की धमकी' पर रिएक्ट करती दिख रही हैं. ऐसे में राखी सावंत ने कहा कि 'सलमान खान लेजेंड हैं किसी को भी उनके बारे में ऐसी बीमार सोच नहीं रखनी चाहिए.'
सलमान खान के खिलाफ बात करने वालों को करारा जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा- 'मैं कहती हूं कि सलमान खान एक नेक इंसान हैं. गरीबों का दाता है, वह एक लेजेंड हैं. सलमान भाई के लिए दुआ करो. वो तो लोगों के लिए इतना करते हैं. जानते हो वो कितने अमीर हैं, अंबानी से भी ज्यादा. सलमान भाई के दुश्मनों की आंख फूट जाए. उनकी याददाश्त खत्म हो जाए.मैं सलमान भाई के लिए दुआ करती हूं, कोई उनके बारे में बुरा न सोचें.'
सलमान खान की शान में क्या बोलीं राखी सावंत?
राखी ने आगे आगे कहा- 'मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं जो सलमान भाई के खिलाफ इंटरव्यू दे रहे हैं कि क्या बिगाड़ा है उन्होंने तुम्हारा.क्यों मेरे भाई के पीछे हाथ धोकर नहा धो कर पड़ गए हो? वह बहुत नेक हैं उनका प्लीज पीछा छोड़ दो. भाई इतने अमीर हैं, फिर भी वह वन बीएचके में रहते हैं. लोगों के लिए इतना करते हैं. उन्होंने मेरी मां के लिए इतना किया है कि उनका कर्ज नहीं उतारा जा सकता.'
View this post on Instagram
बता दें, सलमान खान के घर की सिक्योरिटी इस वक्त टाइट है. हफ्ता भर पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. एबीपी न्यूज चैनल पर जेल से दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान के लिए कापी कुछ कहा था. लॉरेंस ने कहा था कि 'सलमान बिश्नोई समाज माफी मांगो.' इसी के साथ ही लॉरेंस ने सलमान खान को साफ-साफ धमकी दी थी. वहीं इसके बाद एक्टर की टीम को धमकी भरा ईमेल भी मिला था.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: अनुज को दर-दर ढूंढ रही अनुपमा पड़ गई है बिलकुल अकेली, मौके पे चौका मारने आया वनराज