Rakhi On Adil: राखी सावंत को पति आदिल खान ने जेल में दी धमकी, कहा- ‘मैं आऊंगा और फिर...’
Rakhi Sawant Threats: 'एंटरटेनमेंट क्वीन' कही जाने वाली राखी सावंत ने हाल ही में पैपराजी संग बातचीत में खुलासा किया है कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने एक्ट्रेस को धमकी दी है.

Adil Khan Durrani Threatens Rakhi Swant: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों पुलिस और कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. वह पूरी कोशिश कर रही हैं कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को जमानत न मिले. कुछ दिन पहले ही राखी ने आदिल को जेल भिजवाया था. जेल में रहने के बाद आदिल को पुलिस कस्टडी मिली. 20 फरवरी 2023 को राखी आदिल से भी मिलने गईं और उन्हें उनके पति ने धमकी दी.
आदिल ने राखी को दी धमकी
आदिल खान को लेकर बीते दिन कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट सेशन के बाद राखी ने मीडिया संग बातचीत की और केस को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने ये भी बताया कि आदिल ने उन्हें धमकी दी है. राखी ने कहा, “आदिल ने मुझसे कहा- इससे बुरा क्या हो सकता है. मैं आर्थर रोड जेल गया. इतना गंदा जेल मैंने वहां पर बर्तन मांझे, लोगों के लिए चाय बनाई, लोगों के पैर दबाए, आर्थर रोड जेल में बहुत मारते-पीटते भी हैं. उन्होंने बोला कि इससे बुरा मेरे साथ क्या हो सकता है, लेकिन मैं आऊंगा, फिर तुम्हारा क्या होगा.”
View this post on Instagram
बिलखती राखी ने खुद को कहा जिंदा लाश
राखी ने आगे रोते हुए कहा, “मैंने उनसे कहा कि इससे बुरा मेरा क्या हो सकता है. मैं वैसे भी जिंदा लाश हूं, न खाती हूं ना पीती हूं. शादी के बाद वह उस ईरानी लड़की को मेरी जान मेरा लव कहते थे और कहा था कि एक दिन मैं राखी का सारा पैसा ले लूंगा और उसे छोड़ दूंगा. शादी हुई थी तो मैं इतना खुशी थी. लगा था कि शादी हो गई, मेरा पति है और अब बच्चा भी हो जाएगा.”
राखी ने मई 2022 में आदिल से शादी की थी. आदिल मैसूर के रहने वाले हैं. हाल ही में, राखी ने कहा कि आदिल के खिलाफ मैसूर में भी कई केस दर्ज हैं. ऐसे में उन्हें वहां की पुलिस कस्टडी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, एक्ट्रेस ने रंगेहाथ पकड़कर निकाला गुस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

