Rakhi Sawant Case: पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राखी सावंत को छोड़ा, कहा- अरेस्ट करने का नहीं बनता कोई कारण
Rakhi Sawant Case: मुंबई पुलिस शर्लिन चोपड़ा मामले में राखी सावंत को पूछताछ करने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी है.
![Rakhi Sawant Case: पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राखी सावंत को छोड़ा, कहा- अरेस्ट करने का नहीं बनता कोई कारण Rakhi Sawant released by police after questioning in Sherlyn Chopra case read details inside Rakhi Sawant Case: पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राखी सावंत को छोड़ा, कहा- अरेस्ट करने का नहीं बनता कोई कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/b0ab52b4f57d25603c7b0d71d2a5ee9a1674138129892612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Case: शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस को हिरासत में लिया था. अब घंटों की पूछताछ के बाद राखी को पुलिस ने छोड़ दिया है. शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था.
राखी सावंत ने पूछताछ में किया सहयोग
राखी सावंत केस में पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस ने पूछताछ में सहयोग किया है और जांच के लिए अपना मोबाइल फोन भी हमें हैंडओवर कर दिया है. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करने का कोई ठोस कारण नहीं बनता है.
अपराधियों को बचाने की कोशिश करती है राखी
शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने उनके साथ यौन शोषण किया है राखी उन्हें बचाने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा, 'जब-जब मैं राज कुंद्रा, साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाती हूं, जिन्होंने मेरा यौन शोषण किया है. तब-तब राखी सावंत जैसे लोग बीच में आकर उन आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं'.
उनके भाई क्यों करते हैं महिलाओं का यौन उत्पीड़न?
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि वो अपने भाइयों को बचाने के बजाय अपने भाइयों के पास जाकर पूछे कि उनके भाई महिलाओं के साथ क्यों यौन उत्पीड़न करते हैं? क्यों यौन शोषण करते हैं? ये सवाल पूछने के बजाय वह मीडिया के सामने आकर कहती है कि शर्लिन चोपड़ा तो मेरे भाई पर कलंक लगा रही है. लांछन लगा रही है'.
शर्लिन ने राखी को बताया आरोपियों की बहन
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा, 'एक पीड़ित महिला के आरोपों की सत्यता की जांच करने का अधिकार किसे है? आम जनता को है या फिर पुलिस प्रशासन को है? अगर आरोपी की बहन (राखी सावंत) को प्रॉब्लम हो रही है या फिर दिक्कत हो रही है तो वह पुलिस के पास जाए. पता लगाए कि पीड़ित महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है'.
यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने की सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' के लिए डबिंग, फोटो में दिखा क्यूट लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)