Rakhi Sawant On Adil Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेस मे राखी पर तमाम आरोप लगाए थे. वहीं राखी ने भी आदिल के सभी दावों-आरोपों की पोल खोली थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक्स पति आदिल दुर्रानी के 6 महीने जेल में रहने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
राखी सावंत ने आदिल के जेल में रहने की वजह का किया खुलासा
राखी सावंत ने खुलासा किया है कि उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने छह महीने जेल में बिताए थे लेकिन वे उनकी वजह से सलाखों के पीछे नहीं थे. सोमवार को राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें काफी 'टॉर्चर किया और पीटा था.' राखी ने इस दौरान दावा किया कि आदिल ने पिछले कुछ महीने जेल में इसलिए बिताए क्योंकि उसकी ईरानी गर्लफ्रेंड ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
राखी ने कहा, "क्या दुनिया को इतना नहीं पता कि वो 6 महीने जेल में रह कर आए वो राखी सावंत के लिए नहीं रहे? उनकी ईरानी गर्लफ्रेंड ने वहां पर उनपे रेप का केस लगाया है. मेरे लिए नहीं रहे हैं वो."
राखी की वजह से आदिल 22 दिनों तक जेल में थे बंद
राखी सावंत ने आगे ये भी कहा, "मेरे लिए यहां 22 दिन तक थे जो मुझे मारा था, मुझे टॉर्चर किया था.मैंने अपने घर में देखा कि वह दूसरी लड़कियों के साथ या तक कि पुरुषों के साथ भी फिजिकल रिलेशनशिप बना रहे थे. उसने मुझे दुबई में पीटने की कोशिश की और यहां भी मैं चुप थीय"
राखी ने आदिल पर एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा देने का आरोप लगाया
आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए, राखी ने आगे कहा, "उसकी गर्लफ्रेंड पांच साल तक उसके साथ रही. उसे नहीं पता था कि उसने मुझसे शादी की है. उसने मुझसे और अपनी गर्लफ्रेंड से भी झूठ बोला. उसने मुझे बताया कि वह उसकी दोस्त थी और उसने उसे बताया 'मैं राखी के लिए बिग बॉस में जाना चाहता हूं, मैं स्टार बनना चाहता हूं.'वह उसके साथ मारपीट करता रहा, जो एक स्टूडेंट थी...मुझे इतना मार मारा है इस आदमी ने."
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभीर को डिप्रेशन से बाहर निकालने फिर साथ आए अक्षरा-अभिमन्यु, क्या शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट