Rakhi Sawant की शादी और धर्म बदलने के खिलाफ थीं एक्ट्रेस की मां, कहा- ‘आदिल ने जब मुझे मारा तो मां बहुत रोई थी’
Rakhi Sawant Controversy: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत ने बताया कि उनकी मां आदिल संग उनकी शादी के खिलाफ थीं. जब आदिल ने राखी को पहली बार मारा था, तब उनकी मां खूब रोई थीं.
![Rakhi Sawant की शादी और धर्म बदलने के खिलाफ थीं एक्ट्रेस की मां, कहा- ‘आदिल ने जब मुझे मारा तो मां बहुत रोई थी’ Rakhi Sawant reveals her late mother against her marriage with Adil Khan Durrani Rakhi Sawant की शादी और धर्म बदलने के खिलाफ थीं एक्ट्रेस की मां, कहा- ‘आदिल ने जब मुझे मारा तो मां बहुत रोई थी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/fae7bef3a9cc8dbe152a7caa9bd73ad81675995161026454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Mother On Her Marriage: अक्सर विवादों में छाई रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी अचानक शादी और धर्म बदलने पर लाइमलाइट बटोरी थी और अब वह पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को जेल भेजकर चर्चा में हैं. हाल ही में, राखी सावंत ने खुलासा किया है कि उनकी मां आदिल और राखी की शादी और धर्म बदलने के खिलाफ थीं.
शादी के खिलाफ थी राखी की मां
राखी सावंत अपने मुद्दों पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. पैपराजी के साथ हालिया बातचीत में राखी ने कहा कि उनकी मां जया सावंत आदिल और उनकी शादी के खिलाफ थीं. जब राखी से पूछा गया कि क्या उन्होंने आदिल के बारे में अपनी मां से जिक्र किया था तो एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी मां तो बहुत रोई थी और कहा था कि क्या कर दिया तूने ये, क्यों अपना धर्म चेंज कर दिया. इसके साथ क्यों शादी कर ली? मैंने बोला- मां मैं प्यार करती हूं. मां ये प्यार करते हैं. उन्होंने आकर मेरी मां का पैर पकड़ लिया था.”
राखी के साथ मारपीट करने पर रोई थीं मां
राखी ने आगे कहा, “मां ने कहा कि, ठीक है बेटा. तूने जिंदगी में बहुत दुख सहे हैं. जाओ जी लो अपनी जिंदगी. मां ने आदिल को बोला था कि मत सताना मेरी बेटी को. मत मारना उसे. जब आदिल ने मुझे मारा था तो मैं अपनी मां के पास गई थी. तो मैंने कहा था कि चेहरे पर ये निशान कैसे हैं. मां को मैंने सब सच बता दिया था कि उसने मुझे मारा. मां बहुत रोई थी. पिता होते तो शायद ये ऐसी हरकत नहीं करता. तेरे पास कोई न हो, मां-बाप न हो, लेकिन खुदा है राखी.”
View this post on Instagram
राखी ने बदला धर्म-नाम
राखी सावंत की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही कैंसर से लंबी जंग के बाद उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. मां के निधन से पहले ही राखी सावंत ने खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले निकाह कर लिया है और अपना धर्म भी बदल लिया है. धर्म बदलने के बाद राखी ने अपना नाम फातिमा रखा है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के विवाद में कूदी Sherlyn Chopra, एक्ट्रेस के पति आदिल को बताया अपना ‘भाई’, कहा- ‘वह बंदा सुलझा हुआ है’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)