Rakhi Sawant Surgery: राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. राखी सावंत का हाल ही में ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद से ही राखी रेस्टिंग मोड पर हैं. हाल ही में राखी ने अपनी सर्जरी को लेकर बातचीत की. टेली टॉक इंडिया से बातचीत में राखी सावंत ने खुलासा किया कि अब वह कभी भी मां नहीं बन सकती हैं. इंटरव्यू में इस दौरान राखी इमोशनल भी हो गई. 


ट्यूमर सर्जरी के बाद कभी मां नहीं बन पाएगी राखी सावंत


उन्होंने कहा कि, 'मुझसे कहा गया कि मैं कभी मां नहीं बन सकती', डॉक्टर की ये बात सुनने के बाद उन्हें बहुत दर्द हुआ, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस स्थिति को स्वीकार करना होगा. राखी सावंत ने कहा कि ऐसा उनके यूटर्स में ट्यूमर के कारण हुआ है, जिसे सर्जरी में हटा दिया गया है. मैं हमेशा सोचती थी कि मुझे इतनी ब्लोटिंग क्यों हो रही है. इसके बाद मेरा यूटर्स और ट्यूमर निकाला गया. 






मां न बन पाने के दर्द के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि, 'अंदर से दर्द बहुत हैं लेकिन जिंदगी में इस चीज का सामना करना ही पड़ेगा. लेकिन अब मैं सरोगेसी के बारे में सोचूंगी. मैं विकी डोनर जैसा कुछ करूंगी.' राखी सावंत ने सलमान खान की भी तारीफ की है क्योंकि उन्होंने उनकी सर्जरी का बिल खुद ही भरा था. उन्होंने कहा कि सलमान खान अपने करीबी लोगों को कभी नहीं भूलते और उन्होंने मेरी हमेशा मदद की हैं.


राखी के पेट में था 10 सेमी का ट्यूमर


अपने ट्यूमर के बारे में राखी सावंत ने बात करते हुए कहा कि डॉक्टरों को लगा कि ये हार्ट अटैक था, लेकिन बाद में उन्हें मेरे पेट में 10 सेमी का ट्यूमर मिला. आगे उन्होंने कहा कि वह हमेशा सोचती थी कि उनका पेट इतना क्यों फूल रहा है. इसके बाद डॉक्टर्स ने ट्यूमर निकाल दिया. सर्जरी के बाद वह कोमा में थी और आईसीयू में थी.






बता दें कि राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है. पॉपुलर एक्ट्रेस का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था. वह 45 साल की हैं. उनके पिता अनंत सावंत मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल थे. राखी न केवल अपने विवादों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह कई बॉलीवुड आइटम सॉन्ग के लिए भी मशहूर हैं. वह बिग बॉस समेत कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह अपनी लव लाइफ में विवादों के लिए भी मशहूर हैं.


 


यह भी पढ़ें:  Raghav Juyal किसे कर रहे हैं डेट? Slow Motion किंग का नाम कैसे पड़ा कॉकरोच?