राखी सावंत ने Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के राज से उठाया पर्दा, बताया कब शादी करेगा ये कपल!
Rakhi Sawant On Karan-Tejasswi Secret: हाल ही में, एक्ट्रेस राखी सावंत ने क्यूट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया है.
Rakhi Sawant On Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Wedding: ‘कितनी है मोहब्बत’ के करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और ‘नागिन 6’ की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. वह छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं. ऐसे में फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आए दिन कपल से उनसे शादी के बारे में पूछा जाता है, अब एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने उनके राज से पर्दा उठाया है.
दरअसल, राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि वह करण और तेजस्वी से जुड़े एक राज से पर्दा उठाए तो राखी इसका जवाब देते हुए कहती हैं, उनके बीच तो कोई सीक्रेट रहा ही नहीं है. राखी ने कहा, “सबको मालूम है कि वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और वह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.” राखी के इस बयान के बाद ‘तेजरन’ फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खैर, अभी तक कपल ने इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.
View this post on Instagram
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ के घर में हुई थी. करण को तेजस्वी से पहली नजर का प्यार हो गया था. दोनों के शो में दोस्ती हुई थी और फिर वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. शो से बाहर के आने के बाद भी दोनों साथ हैं और उनकी केमिस्ट्री सभी का दिलों पर जादू कर देती है. फैंस दोनों को प्यार से ‘तेजरन’ बुलाते हैं. वे उन्हें शादीशुदा कपल के रूप में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, वे कई बार कह चुके हैं कि, दोनों अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Khatron Ke Khiladi को होस्ट करने से डर रहे थे Rohit Shetty, क्या सुपरस्टार्स थे वजह?