Rakhi Sawant In Love Again: राखी सावंत अपनी अतरंगी चीजों से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं. अब इन दिनों राखी दुबई आती जाती रहती हैं. राखी ने बताया था कि उन्होंने दुबई में एक क्लब और होटल खरीद लिया है. राखी दुबई में ज्यादा समय बिता रही हैं, कहीं इसके पीछे की वजह कुछ और तो नहीं? हाल ही में राखी ने ये भी हिंट दिया कि उन्हें कोई मिला है जिनके करीब वे आ रही हैं.


आदिल दुर्रानी से राखी ने किया था निकाह
बता दें, कुछ वक्त पहले राखी सावंत आदिल दुर्रानी को लेकर खूब चर्चा में थीं. आदिल खान दुर्रानी से उन्होंने शादी की थी. फिर राखी ने उनपर धोखा देने इल्जाम लगाए, जिसके बाद से आदिल जेल में हैं. राखी ने कहा है कि वो आदिल को जेल से बाहर देखना चाहती हैं, ताकि वे फटाफट उन्हें तलाक दे सकें. राखी का कहना है कि उनके साथ पहली शादी में जो भी हुआ उसके बाद से वे अब दोबारा शादी करने से डर रही हैं.


अब राखी की लाइफ में किसने दी दस्तक?
ई टाइम्स के मुताबिक, अब राखी की लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हुई है. राखी ने कहा- 'मैं अभी किसी से मिली हूं, जो कि बहुत ज्यादा अच्छा है. लेकिन मैं प्रिपेयर नहीं हूं. मैं बहुत डरी हुई हूं. आप लोगों को तो पता ही है कि मेरी पहली शादी में क्या हुआ था.'  


बताते चलें, इससे पहले पैप्ज के सामने राखी सावंत ने हिंट देते हुए बताया था कि उनकी जिंदगी में फिर से नए शख्स की एंट्री हुई है.  लेकिन वे इस बार काफी डरी हुई हैं. राखी ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके लिए मुंबई और दुबई में डांस स्टूडियो मैनेज करना बड़ा मुश्किल हो रहा है.इसके लिए उन्हें एक जीवनसाथी की तलाश है ताकि वो उनके काम में भी हाथ बंटा सके.

राखी ने ये भी कहा कि वो शादी के बाद आदिल के चीटिंग वाले खुलासे के बाद से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इसलिए वे दुबई चली गई थीं. राखी ने आगे कहा था कि इस दौरान कोई था जिसने उनका बहुत ख्याल रखा और उन्हें हील होने में मदद की. राखी ने कहा- मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरी जिंदगी में फिर से  औऱ खुशियां आएं. बहुत रो लिया जिंदगी में. मैं डिप्रेशन में थी तो दुबई भाग गई थी. अब वहां से बहुत सारा मरहम लेकर आई हूं.'


ये भी पढ़ें :  लाइव के दौरान जहर खाने वाले कॉमेडियन की गर्लफ्रेंड बोलीं- 'मरने दो उसे', कपिल शर्मा शो फेम तीर्थानंद राव ने प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप