राखी सावंत ने अगली जमानत की अर्जी दी
लुधियाना: पौराणिक महाकाव्य रामायण के रचयिता रिषी वाल्मिकी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने आज अगली जमानत का अनुरोध किया. जमानत अर्जी पर संज्ञान लेते हुए एडीशनल सेशन जज दिनेश कुमार ने 17 अप्रैल के लिए निचली अदालत का रिकार्ड तलब करने का आदेश दिया.
सावंत के वकील रजनीश लखनपाल ने अदालत को इस बात से अवगत कराया कि उनकी मुवक्किल ने रिषी वाल्मीकि के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा और उन्होंने वाल्मीकि समुदाय से बिना शर्त माफी मांगी है. न्यायिक दंडाधिकारी सुमित सभरवाल ने नौ मार्च को 38 साल की एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. सावंत को अधिवक्ता नरिंदर आदिया की शिकायत पर मुकदमे का सामना करने के लिए तलब किया गया है.
आदिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह भगवान वाल्मीकि के पक्के अनुयायी हैं. उन्होंने दावा किया कि नौ जुलाई 2016 को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीवी देख रहे थे और रिषी के खिलाफ सावंत की टिप्पणी सुन कर चौंक गए. पंजाब पुलिस चार अप्रैल को एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने के उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंची थी लेकिन वह वहां नहीं मिलीं.