Rakhi Sawant News: ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही है. पहले मां बीमार, फिर आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह की अनाउंसमेंट और अब पुलिस के चक्कर. गुरुवार को राखी सावंत को पुलिस हिरासत में लिया गया था. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


राखी सावंत ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


राखी सावंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्वोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फीलिंग्स के बारे में इंडायरेक्ट तरीके से जाहिर किया है. पोस्ट में लिखा है, “दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती आंसू है. यह एक प्रतिशत पानी और 99 प्रतिशत फीलिंग से बना है. किसी को दुख पहुंचाने से पहले दो बार सोचो.” इस पोस्ट के साथ राखी ने कैप्शन में लिखा, “सच.”






क्यों हिरासत में ली गईं राखी सावंत?


19 जनवरी 2023 को राखी सावंत को हिरासत लिया गया था. शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था कि राखी ने एक्ट्रेस का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है. और इसके बाद राखी सावंत को हिरासत में लिया गया. घंटों पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना था कि राखी सावंत ने पूछताछ में सहयोग दिखाया और अपना मोबाइल फोन भी जमा करवा दिया है.






 


राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का विवाद


कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान (Sajid Khan) को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर निकालने के लिए खूब जद्दोजहद की थी. मीडिया में भी वह बार-बार साजिद खान को लेकर तीखे बयान दे रही थीं. इस पर राखी सावंत ने साजिद को सपोर्ट किया था और उन्हें अपना भाई बताया था. इसके बाद राखी और शर्लिन के बीच जंग छिड़ गई थी. पहले शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था और फिर राखी ने शर्लिन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.


यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर केस में राहुल नवलानी को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका