Rakhi Sawant ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर, अलग हो चुके पति पर अब लगाया ये आरोप
Adil-rakhi: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने अलग हो रहे पति के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
![Rakhi Sawant ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर, अलग हो चुके पति पर अब लगाया ये आरोप Rakhi Sawant shared screenshots of Adil Khan now made this allegation on her husband Rakhi Sawant ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर, अलग हो चुके पति पर अब लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/ea83e27b1ad1f77f1fbaf04b6ff3a1d11695127581918618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का रिश्ता तो अब काफी मशहूर हो चुका है. राखी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने कथित पूर्व पति रितेश सिंह से अलग होने का ऐलान किया और बिजनेसमैन आदिल से शादी कर ली. उन्होंने आदिल से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की और इस्लाम अपना लिया.
राखी सावंत ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर
पिछले कई दिनों से राखी और आदिल को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक्ट्रेस ने अपने अलग हो रहे पति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. राखी सावंत ने स्क्रीनशॉट शेयर किए जहां आदिल खान दुर्रानी उनसे काम दिलाने के लिए कहते हैं. राखी ने दावा किया है कि आदिल प्रोफेशनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता था.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने बार-बार कहा है कि आदिल खान के मन में उनके लिए कोई रोमांटिक भावना नहीं थी और वह केवल उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री के लिए सिर्फ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे. अब राखी ने आदिल के साथ अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह राखी से इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए कहते हुअ नजर आ रहे है. चैट में दुर्रानी की रियलिटी शो बिग बॉस में जाने की इच्छा भी सामने आई है.
अलग हो चुके पति पर अब एक्ट्रेस ने लगाया ये आरोप
राखी और आदिल दोनों ने अपनी बात रखने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. उनके द्वारा एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जबकि आदिल ने दावा किया कि राखी सावंत ने उसे नशीला पदार्थ दिया और एक कबूलनामा वीडियो रिकॉर्ड किया, राखी ने कहा कि आदिल का अतीत में कई शादियों का रिकॉर्ड है.
View this post on Instagram
वहीं राखी ने आदिल पर उसके न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें मोटी रकम में बेचने का आरोप लगाया, जबकि आदिल ने आरोप लगाया कि राखी एक धोखेबाज थी और उस पर उसका पैसा बकाया था. विवाद के बीच राखी ने खुलासा किया कि उनकी शादी रितेश सिंह से नहीं हुई है. उसने दावा किया कि उसकी शादी आदिल से ही हुई है.
यह भी पढ़ें: दो साल में ही टूट गई थी Jennifer Winget की शादी, आठ साल बाद भी सिंगल रहकर ऐसी लाइफ जीती हैं एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)