आदिल खान ने दूसरी शादी तो सामने आया राखी सावंत का रिएक्शन, पोस्ट कर एक्स हसबैंड पर साधा निशाना!
Adil Khan Durrani Wedding: आदिल और सोमी की शादी के बीच राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है. राखी ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आदिल की दूसरी शादी से काफी दुखी है.
![आदिल खान ने दूसरी शादी तो सामने आया राखी सावंत का रिएक्शन, पोस्ट कर एक्स हसबैंड पर साधा निशाना! Rakhi Sawant shares cryptic posts after her ex Adil Khan Durrani wedding pictures with Somi Khan आदिल खान ने दूसरी शादी तो सामने आया राखी सावंत का रिएक्शन, पोस्ट कर एक्स हसबैंड पर साधा निशाना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/47781b7b956b66f21497d13756e99a321709890308114618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant On Adil Wedding: टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत हाल ही में फिर से लाइमलाइट में आ गई है. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह वह खुद नहीं बल्कि उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी है. जी हां आदिल ने एक बार फिर शादी रचा ली है और वो भी बिग बॉस 12 फेम की कंटेस्टेंट सोनी खान के साथ , जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आदिल खान दुर्रानी-सोमी के निकाह से टूट गईं राखी सावंत?
आदिल और सोमी ने भी अपनी शादी की अफवाह पर मुहर लगाते हुए कहा है कि वह जल्द ही इन सब चीजों के बारे में सभी लोगों को बताएंगे. कपल ने अपनी फोटोज इंस्टा पर भी शेयर कर दी है. इसी बीच राखी सावंत का रिएक्शन भी सामने आया है. राखी ने इंस्टा पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आदिल की दूसरी शादी से काफी दुखी है.
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर करते हुए राखी ने लिखा- 'मुझे खुद पर गर्व है, मैं हर तरह के दर्द फैमिली प्रॉब्लम, विश्वास के मुद्दों की बात हो या फिर दिल टूटने की बात हो. मैं इन सब से हमेशा अकेले गुजरी हूं लेकिन कभी भी हारी नहीं हूं'. इसके अलावा राखी की एक और पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें लिखा है- 'बहुत शौक़ीन था दोस्तों को खुश रखने का सच तो तब आया जब खुद अकेला पाया'.
View this post on Instagram
बता दें कि राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी से सीक्रेट शादी कर ली है. कपल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल ने सोमी से सीक्रेट शादी जयपुर में की है. बात करें सोमी खान की तो सोमी पेशे से एक्ट्रेस हैं और वो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)