आदिल के जेल पहुंचते ही Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra की हुई दोस्ती, दोनों के बीच प्यार देख लोगों ने पीटा सिर!
Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: आदिल खान के जेल जाने के बाद शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसे देखकर यूजर्स ने अपना सिर पीट लिया है.
![आदिल के जेल पहुंचते ही Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra की हुई दोस्ती, दोनों के बीच प्यार देख लोगों ने पीटा सिर! Rakhi Sawant Sherlyn Chopra become friends after Adil Khan arrested by police netizens trolled them आदिल के जेल पहुंचते ही Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra की हुई दोस्ती, दोनों के बीच प्यार देख लोगों ने पीटा सिर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/0797382ce7be2b4b0368e71abd67dc301676480986800612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले पति आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दिनों आदिल जेल में हैं और इस बीच राखी सावंत की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ दिन-ब-दिन दोस्ती बढ़ती जा रही है. ये सब देखकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया है.
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ी बनीं दोस्त
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पैपराजी के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपना सिर पीट लिया है. क्योंकि कुछ दिनों पहले शर्लिन ने राखी पर उनकी आपत्तिजक फोटोज और वीडियोज वायरल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी और फिर पुलिस ने राखी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वीडियो देख यूजर्स का घूम गया दिमाग
एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी और शर्लिन साथ में केक काटते हुए दिख रहे हैं. यहां तक कि कैमरे के सामने शर्लिन ने राखी के गाल पर किस भी किया है. अब इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने दोनों को जमकर ट्रोल किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो रहा है'. दूसरे ने कमेंट किया, 'सब ड्रामा है'. एक और यूजर ने लिखा, 'ये कब दोस्त बनी'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो रहा है भाई'.
राखी ने की थी शर्लिन चोपड़ा की तारीफ
इससे पहले राखी ने शर्लिन चोपड़ा की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा, 'मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उनसे मुझे दिलासा दिलाया. एक असल राखी से राखी को मिलाया. मैं एक जिंदा लाश बन गई थी, लेकिन उनसे मुझे मोटिवेट किया. गौरतलब है कि राखी सावंत ने आईपीसी की धारा 498ए, 377, 406, 323,504, 506 के तहत पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)