कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज
Rakhi Sawant Journey: राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. लेकिन राखी की लाइफ हमेशा से काफी मुश्किल रही है, दूसरों को हंसाने वाली राखी ने काफी दर्द झेले हैं.
![कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज Rakhi Sawant Struggle Personal Life Unknown Facts Know Unknown Facts About Her कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/7f9038771452e2288c83fd6201d9aa511662571533449280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Unknown Facts: राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से हमेशा ही कंट्रोवर्सी में बनी रहती हैं. टीवी हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री राखी ने खुद के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आपको बता दें कि राखी सावंत बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं, ऐसे में वो जिस मुकाम पर हैं, वो अपने दम पर पहुंची हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपनी हरकतों को लेकर राखी सुर्खियों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी वजह से राखी सावंत सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही राखी की पर्सनल लाइफ के बारे में पता होगा. बहुत कम लोग ही राखी के जीवन की अनसुनी कहानियों के बारे में जानते होंगे. राखी आज भी अपने बुरे दौर को याद करके रो देती हैं.
राखी (Rakhi Sawant) की लाइफ से जुड़ी हुई कड़वी सच्चाई के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. राखी के दर्द को अगर आप महसूस करेंगे तो आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. राखी एक बार एक शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ की कड़वी सच्चाई और दिल में छुपे दर्द को लोगों के सामने बयां किया था. राखी सावंत का रियल नेम नीरू भेदा है. इंडस्ट्री में अपनी किस्मत को चमकाने के लिए एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था. राखी ने उस शो में बताया था कि वो बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं, उनकी मां एक अस्पताल में आया हुआ करती थीं. वहीं पिता के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि वो मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल थे.
ये भी पढ़ें:- शमशेरा के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया-आखिर क्यों नहीं चली फिल्म?
राखी के घरवाले करवाना चाहते थे शादी
राखी (Rakhi Sawant) के परिवार का गुजारा बहुत ही मुश्किल से हुआ करता था. कभी-कभी तो ऐसा भी वक्त देखना पड़ जाता था, जब खाने तक के लिए खाना नहीं हुआ करता था. ऐसे वक्त में उनके पड़ोसी खाना दिया करते थे और कई बार भूखे पेट सो जाया करते थे. शुरू से ही राखी को एक्टिंग और डांसिंग का बहुत ही ज्यादा शौक था. राखी ऐसे में जब अपने घर में डांस करती थीं, तो उनके मामा उन्हें मारा करते थे. इसके पीछे की वजह ये थी कि उनके घर में लड़कियों को डांस करना अलाउ नहीं था. राखी के घरवाले शादी करवाना चाहते थे, लेकिन वो शादी नहीं करना चाहती थीं. राखी एक दिन अपने घर में बगावत कर जो पैसे घर में रखे थे उसे चुराकर भाग निकली. जब राखी अपने घर से बगावत करके भागी थीं, तो उनसे हर किसी ने रिश्ता तोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें:- Bhabi Ji Ghar Par Hai के सक्सेनाजी का स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब छलका था दर्द, सुनाई थी दर्दभरी दास्तान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)