Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को जेल भिजवाने को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस बीच उनकी शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से भी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच गंदी कैट फाइट हुई थी. यहां तक कि शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस केस भी किया था. हालांकि, अब उनका बॉन्ड ठीक हो गया है.


राखी ने शर्लिन को सुनाई अपनी कहानी


15 फरवरी 2023 की रात राखी और शर्लिन चोपड़ा को पैपराजी ने साथ में स्पॉट किया. लड़ाई के बाद दोनों पहली बार साथ में दिखीं. इस दौरान राखी ने शर्लिन को अपना दर्द-ए-हाल बयां किया. राखी ने कहा, “प्यार करते-करते शादी कर ली और कुछ समझ नहीं आया. बर्बाद होती गई.” इस पर शर्लिन ने कहा, “हमारी मुलाकात 9 फरवरी को हुई थी. मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला तो आप खुश क्यों नहीं हो? पता चला कि इनके जीवन का राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग निकला, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है और उनके साथ फरेब करता है.”






शर्लिन ने आगे कहा, “जब राखी ने मुझे हाल ही में ये बताया कि मैसूर की कोई ईरानी लड़की उनके झांसे में आ गई और कैसे इनके पति ने उनका यौन उत्पीड़न किया. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मुझे लगा कि ये हो क्या रहा है. इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है.” राखी ने कहा कि शादी के पहले और शादी के बाद की सभी ऑडियो बाइट्स वगैरह उस लड़की ने मुझे भेजा है.


शर्लिन के चलते पुलिस हिरासत में थीं राखी


बता दें कि, शर्लिन चोपड़ा ने जब साजिद और सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोला था, जब राखी भी उनके खिलाफ हो गई थीं. इसके चलते दोनों के बीच पहली जुबानी जंग हुई थी और फिर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस केस भी कर दिया था. शर्लिन ने राखी पर ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने पैपराजी के सामने उनकी एडल्ट वीडियो दिखाई है. इसके चलते राखी को हिरासत में भी लिया गया था. हालांकि, आदिल के जेल जाते ही अब राखी और शर्लिन दोस्त बन गई हैं.


यह भी पढ़ें- Maharana: टीवी के ‘राम’ को मिला ‘महाराणा प्रताप’ का किरदार, गुरमीत चौधरी का इंटेंस लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड, देखें वीडियो