अस्पताल के बाहर Rakhi Sawant की ओवर एक्टिंग देख भड़के लोग, 'नौटंकी' कहकर लगाई लताड़
Rakhi Sawant Trolled: राखी सावंत इन दिनों अपनी कोर्ट मैरिज और मां की बीमारी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अस्पताल के बाहर एक्ट्रेस रोते दिखीं तो यूजर्स ने उन्हें ड्रामेबाज कहकर ट्रोल किया.

Rakhi Sawant Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को हाल में एक पिछली शिकायत के चलते पुलिस हिरासत में लिया गया था. इस घटना के बाद राखी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कोर्ट मैरिज और मां की बीमारी के चलते एक्ट्रेस ने खूब लाइमलाइट बटोरी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के बाहर रोती-बिलखती नजर आ रही हैं.
राखी की ओवरएक्टिंग देख हंसने लगे लोग
इस वीडियो में राखी पैपराजी के सामने कहती नजर आ रही हैं कि, मेरी जिंदगी में इतने गम हैं जो किसी की भी जिंदगी में ना आए. मैं बिल्कुल टूट गई हूं...इसके बाद राखी अपनी दोस्त के साथ मुस्कुराते हुए पोज भी देने लगती हैं. वीडियो पर यूजर्स राखी सावंत की ओवर एक्टिंग देख एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
राखी सावंत की ओवरएक्टिंग पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "नौटंकी कोई आंसू है नहीं बस आंखे बंद करके ओवरएक्टिंग कर रही है."
एक और यूजर ने लिखा, 'ये छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है..'
एक यूजर ने कमेंट किया, "और कितना गिरोगी राखी, कम से कम अब अल्लाह से तो डरो.."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना मेकअप करके हॉस्पिटल जाती है हमको नहाने-धोने तक का टाइम नहीं मिलता.."
एक और यूजर ने लिखा, "इसी ओवरएक्टिंग की वजह से राखी का बॉलीवुड करियर नहीं चला."
राखी की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर
राखी की मां बीमार है और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ है. एक्ट्रेस लगातार मां को देखने अस्पताल के चक्कर काट रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ राखी के रोमांटिक वीडियो भी जमकर वायरल रहे हैं.
क्यों गिरफ्तार हुई थीं राखी सावंत
बता दें कि, शर्लिन चोपड़ा ने 'बिग बॉस सीजन 16' में साजिद खान के लिए जाने पर आपत्ति जताई थी. इस मामले में राखी सावंत कूद पड़ी थीं और साजिद खान को सपोर्ट किया था. इस दौरान पैपराजी से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन के खिलाफ काफी कुछ बोला था. इसी को लेकर शर्लिन ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी राखी ने भी नवंबर में मुंबई की ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- Ali Baba के नए 'अली' ने ‘मरियम’ को ढूंढने के लिए खोल दिया गुफा! छलावे से तिलमिलाई सिमसिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

