शो से बाहर आकर Rakhi Sawant ने Bigg Boss पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा-आपने मेरा इस्तेमाल...
Rakhi Sawant On Bigg Boss: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले से पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो से बाहर हो गई हैं. शो से बाहर होने के बाद उन्होंने अपना गुस्सा बिग बॉस पर जाहिर किया है.
![शो से बाहर आकर Rakhi Sawant ने Bigg Boss पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा-आपने मेरा इस्तेमाल... rakhi sawant upset with bigg boss after her eviction from the show says you should me like tissue paper शो से बाहर आकर Rakhi Sawant ने Bigg Boss पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा-आपने मेरा इस्तेमाल...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/8bac0cbf3c99e05b5b124a8eaa36024f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आखिरी हफ्ता चल रहा है. इस हफ्ते शो को अपना विनर मिल जाएगा. फिनाले वीक में ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो से बाहर हो गई हैं और वह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं. शो से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने बिग बॉस से जुड़ी कई बातें की हैं. फिनाले में ना जाने की वजह से राखी सावंत बहुत दुखी हैं. उन्होंने शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस पर कई इल्जाम भी लगाए हैं. राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं. बिग बॉस हर सीजन में उनके एंटरटेनमेंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें ट्रॉफी कभी नहीं जीतने देते हैं.
टिशू की तरह किया इस्तेमाल
जिम सेशन के बाद राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे, तो आप सिर्फ मुझे टिशू की तरह इस्तेमाल करेंगे. मैं टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं. एंटरटेनमेंट के लिए, जब तक संतरे में जूस है आप निचोड़ लेंगे फिर छिलका फेंक देंगे. मैं कोई संतरा या नीबूं या कोई टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस की आप एंटरटेनमेंट लेंगे लेकिन जब फिनाले का समय आएगा तो दूसरों को ले जाएंगे फिनाले में. बिग बॉस आप जानते हैं मैं आपसे कितना प्यार करती हूं मैं ट्रॉफी की हकदार थी, मैं डिसर्व करती थी.
View this post on Instagram
रितेश से की मुलाकात
बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने अपने पति रितेश से मुलाकात की थी. दोनों ने साथ में मिलकर बात की थी. साथ ही राखी सावंत ने खुलासा किया था कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की हालत बहुत खराब है. तेजस्वी ने टास्क में उनकी टांग पकड़कर खींची थी जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा है.
आपको बता दें बिग बॉस 15 का फिनाले 29-30 जनवरी को होने वाला है. शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई में से कोई इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)