Rakhi Sawant Trolled: ऐसे कपड़े पहन नमाज अदा करती दिखीं राखी सावंत, लोगों का फूटा गुस्सा, बुरी तरह हुईं ट्रोल
Rakhi Sawant Trolled For Doing Namaaz: एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नमाज अदा करती हुई दिखाई दीं. हालांकि, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
Rakhi Sawant Trolled For Her Outfit: ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. कभी शादी तो कभी धर्म चेंज करना, राखी अक्सर हेडलाइंस में छाई रहती हैं. जब से निकाह के लिए राखी ने अपना धर्म बदला है, वह पूरे मन से इस्लाम को निभा रही हैं. वह 5 टाइम की नमाज भी अदा करती हैं, जिसकी झलकियां अक्सर वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि, लेटेस्ट वीडियो में नमाज करते हुए राखी को देख लोग भड़क उठे.
नमाज करती दिखीं राखी सावंत
इस्लाम कबूलने के बाद राखी सावंत बुर्का पहने और नमाज अदा करते हुए दिखाई देती हैं. 5 अप्रैल 2023 को राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी को ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहने हुए देखा जा सकता है. वह नमाज पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ, लोगों का ध्यान राखी के कपड़ों पर गया और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
View this post on Instagram
राखी सावंत पर फूटा लोगों का गुस्सा
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “राखी बहन पैंट नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होती.” एक ने कहा, “राखी आप नमाज पढ़ रही हो अच्छी बात है, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे होने चाहिए. आपका पैंट बहुत छोटा है, इससे नमाज नहीं होगी.” एक अन्य ने कमेंट किया, “नमाज पढ़ रही हो तो पूरा बदन कवर करके पढ़ लो.” एक ने कहा कि उनका नमाज पढ़ना सही है, लेकिन कुछ बेसिक रूल्स का ध्यान रखना जरूरी है. पहला उन्हें कपड़े पूरे पहनने चाहिए और दूसरा उन्हें नेल पेंट भी नहीं लगाना चाहिए था. इस तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कुछ नसीहत दे रहे हैं.
राखी ने क्यों बदला धर्म?
राखी सावंत को साल 2022 में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से प्यार हो गया था. एक्ट्रेस ने मई 2022 में उनसे निकाह भी कर लिया था और इसके लिए राखी ने अपना धर्म बदला था और अपना नाम फातिमा कर लिया था. भले ही वह अपने पति से अलग हो गई हों, लेकिन वह इस्लाम के सभी रीति-रिवाज को निभा रही हैं. यहां तक कि उन्होंने रमजान में रोजा भी रखा था.