Rakhi Sawant-Adil Durrani Wedding: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम राखी सावंत हाल में अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. खबर है कि, राखी सावंत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ 11 जनवरी को गुपचुप तरीके कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सबके बीच आदिल ने गर्लफ्रेंड राखी सावंत संग शादी से इनकार करके सनसनी मचा दी है.
आदिल ने किया शादी से इनकार
राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने अपनी इस सीक्रेट वेडिंग से इनकार किया है. टाइम्स नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल ने शादी की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और राखी सावंत से शादी करने से इनकार किया. साथ ही आदिल ने अपने इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया पर भी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही तस्वीरें शेयर की हैं.
राखी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
अपने विवादित बयान और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे आधिकारिक भी बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने अपनी मां की बीमारी के चलते आनन-फानन में कोर्ट मैरिज की है. दोनों की कोर्ट वेडिंग की पिक्स भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि, हालांकि, आदिल ने राखी सावंत के साथ अपनी शादी की अफवाहों का खंडन किया है.
राखी सावंत की वेडिंग फोटोज का क्या है सच?
सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल अपने मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों ने सर्टिफिकेट को हाथ में लेकर पोज भी दिया है. दोनों को जयमाला पहने हुए देखा जा सकता है. फोटोज में राखी ने पिंक शरारा पहना है, हाथों में मेंहदी और सोलह श्रृंगार के साथ वहदुल्हन के अवतार में सजी हुई हैं, जबकि आदिल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. अगर राखी और आदिल की शादी नहीं हुई तो इन तस्वीरों का सच क्या है..? फैंस भी राखी की सीक्रेट वेडिंग से शॉक्ड रह गए हैं.
बता दें कि, राखी सावंत आदिल दुर्रानी को लंबे समय से डेट कर रही हैं. इससे पहले भी राखी का एक रिलेशनशिप टूट चुका था और रितेश सिंह (Ritesh Singh) ने राखी को धोखा दिया था. इसके बाद राखी आदिल के साथ ही चिल करते हुए स्पॉट की जाती थीं. दोनों को अक्सर पपराज़ी द्वारा पब्लिक अपीयरेंस में स्पॉट किया जाता है.