छोटे पर्दे की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत जल्द ही टीवी शो 'मनमोहिनी' में चुड़ैल का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. राखी शो में चाऊकू नाम की चुड़ैल का किरदार निभाएंगी. अपने इस किरदार को लेकर राखी काफी एक्साइटेड भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट का इजहार किया.
राखी ने कहा, "मैंने अपनी लाइफ में सब कुछ किया है, चाहे फ़िल्में हों, डांस हो या फिर रियलिटी शो हो. ये मेरा पहला फिक्शन शो है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे फिक्शन शो देखना बहुत पसंद है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहती थी. आज कल फिक्शन बहुत चल रहा है टीवी पर. किस्मत से, मुझे यह रोल मिला है. मेरा किरदार एक चुडै़ल है जिसे मोहिनी ने मदद लेने के लिए बुलाया है. वो बहुत शक्तिशाली और मजाकिया है. यह ऐसा रोल है जिसे मैं हमेशा करनी चाहती थी."
राखी ने शो को लेकर आगे बताया कि इस शो में दोनों चुडै़लों के बीच एक डांस परफॉर्मेंस होगा. मोहिनी जहां कालबेलिया डांस करेंगी, वहीं चाकु लावणी करेगी. मेरे कैरेक्टर में महाराष्ट्रियन टच है. मैं पारंपरिक नथ के साथ नौवारी साड़ी पहनूंगी. दर्शकों को मुझे शो में लावणी करते हुए देखेंगे को मिलेगा. यह चुडै़लों के बीच की जुगलबंदी होगी.
ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा ने बिखेरा अपनी अदाओं का जलवा, देखें तस्वीरें