जब 16 घंटे उपवास कर Ram Kapoor ने घटाया था 30 किलो वजन, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कर देगी हैरान
Ram Kapoor: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ राम कपूर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं एक्टर ने कैसे अपना 30 किलो वजन कम किया था.
![जब 16 घंटे उपवास कर Ram Kapoor ने घटाया था 30 किलो वजन, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कर देगी हैरान Ram Kapoor 50th Birthday Bade Achhe Lagte Hain actor lost 30 kg of weight by fasting for 16 hours know his transformation journey career famliy जब 16 घंटे उपवास कर Ram Kapoor ने घटाया था 30 किलो वजन, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कर देगी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/3bf9ad00134c3d2943b56e1398cfe4d11693542147400209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Kapoor Transformation Journey: मनोरंजन और शोबिज इंडस्ट्री में कुछ ही ऐसे स्टार्स हैं जिन्होने छोटी और बड़ी दोनों स्क्रीनों पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. इन्हीं एक्टर्स में से एक राम कपूर हैं जो वर्सटाइल होने के साथ ही बेहद टैलेंटेड भी हैं. 2 दशकों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्टर आज घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं. वहीं राम कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से भी सभी को हैरान किया है. चलिए एक्टर के 50वें बर्थडे पर जानते हैं उन्होंने कैसे अपना 30 किलो वजन कम किया.
राम कपूर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
पर्दे पर अपने किरदारों से खूब वाहवाही बटोरने वाले राम कपूर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी किसी इस्पिरेशन से कम नहीं है. जानकर हैरानी होगी कि राम कपूर का वजन कभी 135 किलोग्राम था. लेकिन 2019 में, राम कपूर ने अपना एक नया वर्जन पेश किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया. दरअसल एक्टर ने 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन कम किया था.
View this post on Instagram
राम कपूर की वेट लॉस जर्नी है इंस्पायरिंग
135 किलोग्राम वजन से आज इस मुकाम पर पहुंचने तक का सफर सिर्फ फिजिकल से कहीं ज्यादा रहा है. राम कपूर फिटनेस, डिसिप्लिन और दृढ़ संकल्प को अपना साथी बनाकर अपनी वेट लॉस जर्नी पर चल पड़े थे. वर्कआउट, माइंडफुल इटिंग और पूरे फोकस के चलते उन्होंने अपना वजन घटाने का लक्ष्य हासिल किया. उन्होंने यह भी शेयर किया कि यह रुक-रुक कर उपवास करते था जिसने उनकी वेट लॉस जर्नी में काफी हेल्प की. एक्टर ने कहा था, मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, “मैं आठ घंटे तक लिमिटेड फूड खाता था. बाकी 16 घंटों तक मैंने कुछ भी नहीं खाया.'' उन्होंने यह भी शेयर किया था कि सिगरेट और शराब छोड़ने की तुलना में लिमिटेड खाना खाना ज्यादा मुश्किल है.
View this post on Instagram
राम कपूर ने कहा था, “जब मैंने शुरुआत की थी तब मेरा वजन 130 किलोग्राम था और मैं और 25-30 किलोग्राम वजन कम करना चाहता हूं. मैंने फैसला किया कि अगर मुझे अपने वज़न कम करने के लक्ष्य को हासिल करना है तो मुझे काम से छुट्टी लेनी होगी. इसके लिए काफी टाइम की जरूरत होगी. 6 महीने से एक साल तक.” अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरों की सीरीज भी शेयर की थी.
राम कपूर करियर
राम कपूर ने अपने तमाम किरदारों से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर के आइकॉनिक किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत वे घर-घर फेमस हो गए थे. राम ने 1997 में सीरियल न्याय से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद वे घर एक मंदिर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल की बातें दिल ही जानें, कसौटी जिंदगी की, बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से जैसे कई टीवी शोज में नजर आए. एक्टर ने कईं फिल्मों में भी काम किया है. वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वर्सेटाइल एक्टर माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kiara Advani, करीना कपूर और सुहाना खान एक इवेंट के लिए आईं साथ, यूजर्स बोले-'बेबो दिखा रही हैं एटिट्यूड'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)