राम कपूर ने टीवी पर साक्षी के साथ किया 17 मिनट का इंटीमेट सीन, हुआ बवाल तो पत्नी गौतमी ने दिया था ये रिएक्शन
Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Scene: राम कपूर और साक्षी तंवर को शो बड़े अच्छे लगते हैं में देखा गया था. दोनों को साथ में फैंस ने काफी पसंद किया था.
Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Scene: टीवी की दुनिया में लंबे समय तक अपने शोज के कारण एकता कपूर चर्चा में रही थीं. सीरियल का पैटर्न बदलने से लेकर नई चीजें ट्राई करने तक, हर जगह एकता कपूर के टीवी शोज लोगों के घरों में राज करते हुए दिखे. ऐसा ही एक शो था बड़े अच्छे लगते हैं. इस शो में एकता कपूर ने राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी को भुनाया था. दोनों ने शानदार एक्टिंग करते हुए शो को कुछ दिनों में ही लोगों की जुबां पर ला दिया था. पहला सीजन काफी हिट रहा था. लेकिन शो में एक इंटीमेट सीन को लेकर बवाल मच गया था.
सारी हदें पार गया था ये इंटीमेट सीन
टीवी की दुनिया में बोल्ड सीन कम ही दिखाए जाते थे, आज ओटीटी की बात अलग है. पर बड़े अच्छे लगते हैं के एक एपिसोड में राम और साक्षी के बीच बेहद लंबा बोल्ड सीन शूट किया गया था. ये इंटीमेट सीन 17 मिनट लंबा चला था. एक तरह जहां इस सीन के लिए दोनों एक्टर्स की प्रोफेशनलिज्म की तारीफ हुई थी तो दूसरी तरफ बवाल मच गया था. पहली बार टीवी पर लिपलॉक जैसे सीन दिखाए गए थे. टीवी पर रोमांटिक सीन भले ही शूट किए जाते रहे हों लेकिन पहली बार लिपलॉक सीन दिखाए जाने से शो ट्रोल होने लगा था.
एकता ने क्या कहा था
लोगों ने टीवी शो के एक्टर, प्रोड्यूसर और मेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. लोगों का कहना था कि आप टीवी पर ऐसा नहीं दिखा सकते. इस घटना के बाद एकता सामने आई थीं और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी. उन्होंने कहा था कि ये उनकी गलती है.
काफी मेच्योर था पत्नी का रिएक्शन
राम कपूर की वाइफ गौतमी भी एक एक्टर्स हैं. शो में इस सीन के बावल के बाद हर कोई गौतमी का रिएक्शन जानना चाहता था. लोगों ने पूछा था कि क्या राम कपूर ने इस सीम के शूट के पहले पत्नी की परमिशन ली थी? इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद गौतमी ने पहले सीन को देखा और उसके बाद उन्होंने जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि कंट्रोवर्सी हुई तो मुझे इस सीन को देखा पड़ा, राम ने मुझे इस सीन के बारे में बताया था. उस वक्त मेरा कोई रिएक्शन नहीं था. एक एक्टर के तौर पर हम सब की च्वाइस होती है. हम इस स्टेज पर इनसिक्योर नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें- प्रभास के बहुत बड़े फैन हैं अमिताभ बच्चन, दो बार देखी है 'सालार', कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने किया खुलासा