Ram Kapoor के काफिले में शामिल हुई 3.50 करोड़ की फरारी पोर्टोफिनो, लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं एक्टर
Ram Kapoor Car Collection: राम कपूर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है. अपने इन लग्जरी भरे शौक को पूरा करने के लिए राम कपूर खूब मशक्कत भी करते हैं.
Ram Kapoor Dream Car Ferrari Portofino: टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हो' से लेकर 'कसम से' तक में नजर आने वाले राम कपूर फिर एक बार लाइमलाइट में छा चुके हैं. राम कपूर (Ram Kapoor) ने केवल टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. राम कपूर अपनी दमदार अदाकारी के लिए तो पहचाने जाते ही हैं, साथ ही एक्टर गाड़ियों के प्रति अपने खास लगाव के चलते भी टॉक ऑफ़ द टाउन बने रहते हैं. हाल ही में राम कपूर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है. राम कपूर को महंगी महंगी गाड़ियों में सवारी करना बेहद पसंद है. अपने इन लग्जरी भरे शौक को पूरा करने के लिए राम कपूर खूब मशक्कत भी करते हैं.
हाल ही में राम कपूर ने 3.50 करोड़ की फरारी खरीदी है. फरारी ने हाल ही में 3 मॉडल लॉन्च किए थे जिसमें से राम कपूर ने फरारी पोर्टोफिनो को खरीदा. राम कपूर ने अपनी ड्रीम कार को खरीदने के लिए पहले से ही इस कार की बुकिंग कर रखी थी. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें फरारी के नए मॉडल के बैनर पर कंग्रेटुलेशन मिस्टर राम कपूर एंड फैमिली लिखा नजर आ रहा है. तस्वीर में राम कपूर और उनकी वाइफ कार की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
गाड़ियों के प्रति राम कपूर का ये लगाव पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है. पिछले साल राम कपूर ने पोर्श 911 करेरा खरीदी थी. इस लग्जरी गाड़ी का शोरूम प्राइस 1 करोड़ 85 लाख था. इन दो गाड़ियों के साथ-साथ राम कपूर के काफिले में बीएमडब्ल्यू X5 मर्सिडीज़ बेंज और एसयूवी जैसी कई और गाड़ियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Rajeev Sen ने Charu Asopa के कॉन्टेक्ट में रहने का किया था दावा, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई