Ram Kapoor का नहीं टीवी पर वापसी का इरादा, बोले- एक ही रोल करते हुए फंस जाते हैं
Ram Kapoor TV: राम कपूर को टीवी पर शो बड़े अच्छे लगते हैं के लिए जाना जाता है. इस शो में वो साक्षी तंवर के अपोजिट रोल में थे. शो को फैंस ने काफी पसंद किया था.
Ram Kapoor TV: एक्टर राम कपूर को टीवी इंडस्ट्री से नेम-फेम मिला. उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं टीवी के आइकॉनिक शोज में से एक हैं. इस शो में वो राम कपूर के ही रोल में थे. लेकिन अब एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वो फिल्में और ओटीटी पर फोकस कर रहे हैं. इन दिनों वो Yudhra की तैयारयों में बिजी हैं.
पिंकविला से बातचीत में अब राम ने बताया कि उनका टीवी पर वापसी को लेकर कोई इरादा नहीं है.
टीवी पर वापसी करेंगे राम?
इंटरव्यू में राम से जब पूछा गया कि टीवी पर वापसी को लेकर क्या प्लान हैं? तो राम ने कहा- फिलहाल मैं टीवी पर वापसी नहीं कर रहा हूं. क्योंकि जब आप इतने लकी होते हैं कि आपको सक्सेसफुल शो करने का मौका मिलता है, जैसा कि मुझे मिला तो हर शो 3-4 साल तो चलता है. अगर आप टीवी में अच्छा करना चाहते हैं तो आपके पास सक्सेसफुल शो होना चाहिए, फिर आप 3-4 साल तक एक ही रोल करते रह जाते हैं.
View this post on Instagram
कैसे प्रोजेक्ट करना चाहते हैं एक्टर
अपने हालिया काम को लेकर राम ने कहा- लेकिन अब, क्योंकि मुझे ओटीटी और फिल्मों में भी अच्छा और स्ट्रॉन्ग एक्टर के तौर पर स्वीकार कर लिया गया है, तो मुझे हर साल कई तरह के रोल मिल रहे हैं. मैं कई अलग-अलग प्रोजेक्ट कर रहा हूं. तो इसीलिए अब सालों तक एक ही रोल निभाने के बारे में मैं सोच नहीं सकता. मैं उस स्पेस को एंजॉय कर रहा हूं जहां हर प्रोजेक्ट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. तो इसीलिए अब टीवी पर वापसी का कोई इरादा नहीं है.
बता दें कि राम को पिछली बार 2016 में शो तमन्ना में देखा गया था. इस शो में वो अविनाश अरोड़ा के रोल में थे. इसके बाद उन्होंने जिंदगी की क्रॉसरोड्स को होस्ट किया था. इसके बाद से राम ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों में एक्टिव हैं.