'इंडस्ट्री ने उसके गलत इस्तेमाल की कोशिश की', राम कपूर ने राखी सावंत को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- 'उसका कोई गॉड फादर नहीं...'
Ram Kapoor: राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी सावंत को लेकर बात की. एक्टर ने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए राखी की काफी तारीफ भी की.
Ram Kapoor On Rakhi Sawant: राम कपूर, इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने अपना काफी वजन घटा लिया है और वे फैट से बिल्कुल फिट हो चुके हैं. वहीं राम कपूर ने हाल ही में राखी सावंत के बारे में बात की, और बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए उनकी तारीफ की.
राम कपूर ने की राखी सावंत की तारीफ
सिद्धार्थ कन्नन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा कि हालांकि वह राखी सावंत की राय से असहमत हो सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कोई संबंध नहीं होने के बावजूद सफल होने के लिए वह उनका सम्मान करते हैं.
राम कपूर कहते हैं, "आज, पूरा देश राखी सावंत का नाम जानता है. वह मुंबई में एक 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती है. रिस्पेक्ट! उसने यह खुद हासिल किया है. मैं उसकी फिलॉसफी, मैडनेस और जो वो वाहियात चीजें बोलती है उससे सहमत नहीं हो सकता हूं लेकिन वो जो भी है, जो भी करती है, सच तो यह है कि वह अपनी जिंदगी खुद बनाने में कामयाब रही है और मैंने देखा है. आप इसका सम्मान कैसे नहीं कर सकते? कोई एक अच्छा डांसर जिसका इंडस्ट्री मिसयूज करना चाहती थी.. बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस हैं उसके... कोई गॉडफादर नहीं... कुछ नहीं... ये सब देखा मैंने 'राखी का स्वयंवर' के कारण, इसलिए आप हर चीज से सीखते हैं."
View this post on Instagram
वजन घटाने को लेकर सुर्खियों में हैं राम कपूर
बता दें, राम कपूर इस समय अपने जबरदस्त वजन घटाने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिनेता ने सिर्फ एक साल में 55 किलो वजन कम किया और 140 किलो से घटकर 85 किलो रह गए. देवना गांधी के साथ एक पॉडकास्ट में अपनी इस वेट लॉस जर्नी के बारे में बोलते हुए, राम कपूर ने कहा, "पांच साल तक मैं वजन घटाने के रोलर कोस्टर पर 30 किलो वजन घटा रहा था और फिर इसे वापस बढ़ा रहा था."