ACP प्रद्युमन संग राम कपूर ने हंसते हुए शेयर की सेल्फी, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है दया
Ram Kapoor and Shivaji Satam Photo: राम कपूर और शिवाजी साटम की फोटो वायरल हैं. दोनों को साथ में देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं.
![ACP प्रद्युमन संग राम कपूर ने हंसते हुए शेयर की सेल्फी, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है दया Ram Kapoor selfie with CID Shivaji Satam as ACP Pradyuman netizen reacts Two legends in one frame ACP प्रद्युमन संग राम कपूर ने हंसते हुए शेयर की सेल्फी, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है दया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/000c4d66d4f40a0c5b59c3b7d5b31a4d1710920502549587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Kapoor and Shivaji Satam Photo: एक्टर राम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सीआईडी में ACP प्रद्युमन का रोल निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम से मुलाकात की. राम ने शिवाजी के साथ सेल्फी शेयर की है. इस फोटो के साथ राम ने शिवाजी की तारीफ में कैप्शन भी लिखा. सोशल मीडिया पर राम और शिवाजी की फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
राम कपूर ने की ये पोस्ट
राम ने सेल्फी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'आज लीजेंड शिवाजी साटम से मिला. आपको मिलकर अच्छा लगा. हमेशा स्माइल करते रहो.' फोटो में राम और शिवाजी खुलकर हंसते नजर आ रहे हैं. राम की इस पोस्ट पर शिवाजी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- लव यू. आपके काम की सरहाना करता हूं, बहुत नैचुरल. राम आपको बहुत शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
राम और शिवाजी की फोटो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ तो गड़बड़ है दया. दूसरे यूजर ने लिखा- दो लीजेंड एक फ्रेम में. वहीं एक यूजर ने लिखा- शिवाजी बाबा आपको लंबे समय के बाद देखकर अच्छा लगा. आप लीजेंड हो. दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों को एक साथ देखकर काफी अच्छा लगा. आप दोनों ने अपनी स्माइल से इस मोमेंट को खास बना दिया. दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लगा जो हमेशा नैचुरल रहे हैं.
बता दें कि शिवाजी साटम पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें शो सीआईडी के लिए जाना जाता है. इस शो में वो ACP प्रद्युमन के किरदार में नजर आते थे. शिवाजी का अंदाज और स्टाइल फैंस के दिलों में खास जगह रखता है. उनका डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है दया' आज भी चर्चा में रहता है. वहीं राम कपूर को फिल्मों और टीवी दोनों जगह देखा गया है. राम की नैचुरल एक्टिंग के फैंस कायल हैं. उन्हें शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम-फेम मिला था.
ये भी पढ़ें- बीवी और बच्चे के साथ समय बिताने के लिए रणवीर सिंह लेंगे लंबी छुट्टी, दीपिका सिंतबर में देंगी बेबी को जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)