फैट से फिट हुए Ram Kapoor, 51 साल की उम्र में एक्टर ने बना लिए 6 पैक एब्स, नई तस्वीरों में पहचानना होगा मुश्किल
Ram Kapoor: कभी बेहद मोटे राम कपूर अब काफी स्लिम और हैंडसम हो गए हैं. एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. फैंस भी उनके इस अवतार को देखकर हैरान हैं.
Ram Kapoor Lost Weight: फेमस टेलीविजन और फिल्म एक्टर राम कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल एक्टर ने काफी वेट लॉस किया और नई तस्वीरों में वे एक फिट और हैंडसम नजर आ रहे हैं.
राम कपूर फैट से हुए फिट
बता दें कि राम कपूर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कभी बेहद मोटे राम कपूर नई तस्वीरों में काफी स्लिम और फिट दिख रहे हैं. फटो में राम कपूर ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ व्हाइट शूज पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है. "हाय दोस्तों, इंस्टा से थोड़ी देर की अनुपस्थिति के लिए खेद है, मैं खुद पर काफी काम कर रहा था."
View this post on Instagram
राम कपूर ने घटाया 42 किलो वजन
राम कपूर ने एक और तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वे अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ एक मिरर सेल्फी लेते दिख रहें हैं. तस्वीर पर लिखा गया है 48 किलो ग्राम, यानी राम कपूर ने अपना 42 किलो वजन कम किया है जो वाकई काबिलेतारीफ है. वहीं फैंस भी एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या टीवी पर लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं राम कपूर?
वहीं पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, राम ने इस बारे में खुलकर बात की कि क्या वह टेलीविजन पर लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक्टर ने क्लियर किया, “फिलहाल, नहीं, मैं ऐसा नहीं कर रहा सफल टेलीविज़न शो अक्सर सालों तक चलते हैं, और आप उसी भूमिका में फंस कर रह जाते हैं. अब, मुझे ओटीटी और फिल्मों में एक जगह मिल गई है जहां मुझे कई तरह के रोल तलाशने का मौका मिलता है. सालों तक एक ही किरदार को दोबारा निभाने की कल्पना करना मुश्किल है." बता दें कि राम कपूर आखिरी बार फिल्म युध्रा में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर टीवी पर जमाई धाक, तलाक के बाद बेटी संग लाइफ बीता रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस