Ram Mandir Bhumi Pujan देख खुश हुईं रश्मि देसाई, सुनील लहरी ने बताया ऐतिहासिक पल
राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास भूमि पूजन से पूरे देश में उत्साह है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर टीवी के कलाकारों ने भी देशवासियों को बधाई दी है और सरकार का आभार व्यक्त किया है.
![Ram Mandir Bhumi Pujan देख खुश हुईं रश्मि देसाई, सुनील लहरी ने बताया ऐतिहासिक पल Ram Mandir Bhumi Pujan Rashami Desai Dipika Chikhlia sunil lahri jai shree ram Ram Mandir Bhumi Pujan देख खुश हुईं रश्मि देसाई, सुनील लहरी ने बताया ऐतिहासिक पल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05193018/Rashmi-Desai-Ram-Mandir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औपचारिक तौर पर राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रख दी है. इस मौके पर पूरे देश के लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जय श्री राम के नारों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. इतना ही टीवी के स्टार्स भी इन राम मंदिर की नींव पड़ने पर खुशी जता रहे हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई, रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी सरकार को बधाई दी है.
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ट्वीट कर लिखा,"यह एक ऐतिहासिक दिन है... इसे देखकर में खुद को खुशनसीब समझती हूं." इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर और जय श्रीराम हैशटैग के साथ लिखा.
यहां देखिए रश्मि देसाई का ट्वीट-
An historic day.. so blessed to witness this.. #RamMandir #JaiShreeRam ????????????
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) August 5, 2020
वहीं, रामायाण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी इसे सभी भारतीयों के लिए एक बड़ी जीत बताया. दीपिका ने ट्विटर पर लिखा,"यह सभी भारतीयों के लिए महान जीत का दिन है... ज्योत से ज्योत जलाते चलो राम का नाम जपते चलो." दीपिका ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ टैग भी किया है.
यहां देखिए दीपिका चिखलिया का ट्वीट-
This is a great victory for all Indians..jyot se jyot jalate chalo ram ka naam japte chalo #ayodhya #RamMandir @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath pic.twitter.com/ds3WkTWUWV
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) August 5, 2020
इसके अलावा, रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि देश की 500 साल पुरानी समस्या खत्म हो गई. उन्होंने ट्वीट में लिखा,"आज 5 अगस्त है, एक ऐतिहासिक दिन, 15 अगस्त की तरह आज का दिन भी हमेशा याद किया जाएगा भारतवर्ष के इतिहास में. राम मंदिर के शिलान्यास के रूप में, जो 500 साल पुरानी समस्या का हल है. सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. जय श्री राम."
यहां देखिए सुनील लाहिरी का ट्वीट-
Ram Mandir Bhumi Pujan पर लता मंगेशकर ने कहा- सदियों से अधूरा सपना साकार हो रहा हैAaj 5 August Ek aitihasik din, 15 August Ki Tarah aaj ka din bhi Hamesha Yad Kiya jaega bharatvarsh ke Itihaas mein Ram Mandir ke shilanyas ke roop mein Jo 500 Sal purani samasya ka hal hai Sabhi Bharat vasiyon ko bahut bahut shubhkamnayein aur badhai jai Siyaram???????????? pic.twitter.com/5UioXtqWcp
— Sunil lahri (@LahriSunil) August 5, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)