उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 48 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर 'राम' यानि अभिनेता अरुण गोविल ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा में रामायण की कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं. अरुण ने ट्वीट किया, "सन्यासी से अच्छा राजा कोई और नहीं हो सकता' रामायण के इस कथन को चरितार्थ करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं."
यूजर्स ने भी योगी आदित्यनाथ को उनके ट्वीट पर बधाई दी है. यूजर्स ने अरुण की बातों को सही ठहराया और कहा कि उन्होंने सही बात कही है.
एक यूजर ने रामायण के उस दृश्य को भी साझा किया है, जिसमें राम कहते हैं - "यदि आप समझते हैं, तो वह आदर्श राजा है, जो हृदय से एक भिक्षु है. जिस व्यक्ति को सिंहासन का लालच नहीं है, वह केवल सच के साथ न्याय कर सकता है. वह व्यक्ति व्यक्तिगत विलासिता और कार्यों में शामिल नहीं होगा, वह दिन-रात एक तपस्वी की तरह सार्वजनिक सेवा में लगा रहेगा.''
दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण के बाद से धारावाहिक के पात्र भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. अरुण गोविल के साथ ही शो के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी और सीता यानी दीपिका चिखलिया भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. अरुण की बात करें तो वह हर दिन इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ रामायण का पाठ साझा करते रहते हैं.
यहां पढ़ें
Chintu Ka Birthday Review: बम धमाकों के बीच बगदाद में फंसे बिहार के परिवार की उम्मीदों की कहानी है Zee5 की ये फिल्म
आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें