Dipika Kakar Ibrahim Trolled: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहती हैं. उन्होंने एक्टर शोएब इब्राहिम संग शादी की है. शोएब से शादी के बाद दीपिका ने अपने धर्म बदल लिया था. उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया. शोएब और दीपिका के शादी के कार्ड पर एक्ट्रेस का नाम भी फैजा लिखा गया था. धर्म बदलने की वजह से दीपिका को बहुत ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
दीपिका कक्कड़ हो रहीं ट्रोल
शोएब संग शादी के बाद से दीपिक रोजे भी रखती हैं. इन दिनों भी वो रमजान में रोजे रख रही हैं. दीपिका व्लॉग्स के जरिए इफ्तारी की तैयारियों की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि, इस वजह से दीपिका को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स का कहना है कि दीपिका को अपना नाम फैजा ही कर लेना चाहिए, वो दोनों धर्मों का मजाक उड़ा रही हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- नवरात्रि भी आ रही है मैडम, व्रत रखने के लिए तैयार रहना. और अपने पति को भी तैयार रखना, जैसे तुम उसके रोजे रखती हो. वहीं एक यूजर ने लिखा- दीपिका कैसे अपनी रूट्स भूल गई हैं, कि वो कहां से बिलॉन्ग करती हैं. ऐसे देखना बहुत शॉकिंग है.
दूसरे यूजर ने लिखा- फैजा बेगम एक समय में लीडिंग एक्ट्रेस हुआ करती थीं टीवी शोज की. एक ने लिखा- पुराने इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था मैं कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखूंगी. लेकिन आप रोजे भी रख रही हो. आप किसी और के त्योहार का मजाक क्यों बना रही हो. एक ने लिखा- सभी लोग इसे अब फैजा के नाम से ही बुलाया करो. दीपिका इब्राहिम के नाम से ये दोनों धर्मों का मजाक बना रही है. इसी तरह के तमाम कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.
बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है. दोनों के एक बेटा भी है. बेटे का नाम उन्होंने रुहान रखा है.
ये भी पढ़ें- Karan Patel ने बिग बॉस को बताया गंदा और अपमानजनक, बोले- सब कुछ खराब कर दिया...