Ramanand Sagar Death Anniversary: टीवी पर एक शो ऐसा आया था जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था. इस शो को देखने के लिए लोग अपना काम-धाम छोड़कर बैठ जाते थे. इतना ही नहीं अगर किसी दुकान पर टीवी लगा होता था तो वहां पर भीड़ लग जाती थी. हम जिस शो की बात कर रहे हैं उसका नाम रामायण है. रामानंद सागर ये शो टीवी पर लेकर आए थे और इसके बाद से हर जगह छा गए थे. आज भी जब रामायण का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले रामानंद सागर का नाम याद आता है. रामानंद सागर तो इस दुनिया को कई साल पहले अलविदा कहकर जा चुके हैं लेकिन उनका शो रामायण अभी भी लोगों के बीच पॉपुलर है.


रामानंद सागर को रामायण को तैयार करने में बहुत समय लगा था. ये पहली बार था जब रामायण टीवी पर पेश की जा रही थी तो हर चीज हर कोई परफेक्ट चाहता था. इस शो का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन पर आया था. मगर इसे बनाने की तैयारी कई सालों पहले शुरू कर दी थी.


यहां हुई थी शूटिंग
रामायण के 78 एपिसोड आए थे. इस शो का आखिरी एपिसोड 1988 में आया था. इस शो ने इतनी पॉपुलैरिटी गेन कर ली थी कि आज भी अगर टीवी पर रामानंद सागर की रामायण आने लगे तो लोग उसे देखना जरुर पसंद करते हैं. वैसे तो फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग मुंबई में होती है. मगर रामायण की शूटिंग गुजरात के  उमरगाम में हुई थी. इस बात का खुलासा बीबीसी के एक इंटरव्यू में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने किया था. फिल्म की शूटिंग के लिए कास्ट मुंबई से ट्रेन से गुजरात जाते थे.


ये किरदार हुए फेमस


रामायण में राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल बहुत फेमस हो गए थे. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे. ऐसा ही कुछ सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के साथ हुआ था.


ये भी पढ़ें: 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' श्री 420 से लेकर चोरी चोरी तक, ये हैं राज कपूर की टॉप 5 रोमांटिक फिल्म