Actor Sunil Nagar: एक्टर सुनील नागर जिन्होंने 'श्री कृष्णा', 'ओम नमः शिवाय', 'महाबली हनुमान', 'कुबूल है' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो किए हैं और 'चतुर सिंह टू स्टार' जैसी कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. सुनील ने अपने किरदार से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.
पेट पालने के लिए बेचा घर, लोगों से मांगे पैसे
एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि वह कुछ साल पहले पैसों की तंगी का शिकार हो गए थे और उनकी स्थिति बेहद खराब हो गई थी. स्ट्रगल के दिनों को याद कर सुनील ने स्थिति के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि कोरोना काल में उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें आर्थिक मदद के लिए लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ा. उस समय उनके पास न तो पैसे थे और ना ही काम.
5 महीने से नहीं दिया था फ्लैट का किराया
एक्टर ने बताया- मैंने दिसंबर 2019 से काम नहीं किया है इसलिए मैंने अपनी सारी बचत किराए और रोजाना के खर्चों का भुगतान करने में खर्च कर दी है. जिस फ्लैट में मैं अभी रह रहा हूं, उसका मैंने पिछले 5 महीने से किराया नहीं दिया है. शुक्र है, मालिक बहुत समझदार है और वह जानता है कि जैसे ही मैं काम करना शुरू करूंगा मैं सारा किराया दे दूंगा.
सुनील नागर ने अपनी हालत के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर ने मुझे सर्जरी कराने की सलाह दी लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया क्योंकि इसमें पैसे की जरूरत थी. मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे लिए सर्जरी कराना संभव नहीं है क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं हैं. सर्जरी में मुझे लगभग 70-80,000 रुपये का खर्च आएगा और मैं इतना खर्च नहीं कर सकता.
अब ये काम कर रहे हैं एक्टर
सुनील नागर की स्थिति अब पहले से ठीक है. फिलहाल वह अब टीवी शो 'काशी विश्वनाथ' में काम कर रहे हैं, जो दूरदर्शन पर आता है.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2023: अनुपमा-भावेश से लेकर अक्षरा और कायरव तक, टीवी के इन भाई-बहन की जोड़ी है मशहूर