रामानंद सागर की पोती का हुआ शोषण, पोस्ट कर Sakshi Chopra ने सुनाई आपबीती, बोली- 'मेरा फोन छीन लिया, मां से भी बात नहीं करने दी'
Sakshi Chopra: रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आपबीती बयां की है.
Sakshi Chopra On Netflix: रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अपने बोल्ड अंदाज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. साक्षी अक्सर अपने इंस्टा पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ाए रहती हैं. इन सबके बीक साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स पर उनकी शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
साक्षी चोपड़ा ने शो ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स पर लगाया शोषण का आरोप
एक लंबी पोस्ट में साक्षी ने शो में अपने एक्सपीरियंस की डिटेल शेयर की और आरोप लगाया कि उन्हें फूड जैसी बेसिक चीजें भी मुहैया नहीं कराई गईं. रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी साक्षी ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें अपनी मां के साथ रोजाना एक फोन कॉल करने की इजाजत थी लेकिन जब उन्होंने सेट पर शो मेकर्स के बिहेव को उजागर करने की कोशिश की, तो उनका फोन छीन लिया गया. उन्होंने मेकर्स पर उनसे अनकंफर्टेबल टास्क करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया.
कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों का मेकर्स ने किया उल्लंघन
साक्षी ने अपनी पोस्ट की शुरुआत एक कैप्शन के साथ की, जिसमें लिखा था, " सेक्सुअल हैरेसमेंट, मैंने केवल इसलिए साइन किए थे क्योंकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में दिन में एक कॉल का वादा किया गया था. नेटफ्लिक्स ने एक साल से ज्यादा समय तक मेरा पीछा किया यहां तक कि मुझे भरोसा दिलाने के लिए एक रिस्पेक्ट टीम की मीटिंग भी आयोजित की कि यह किस प्रकार का शो था क्योंकि मैंने शुरू में इनकार कर दिया था.मुझे काफी कॉल और मैसेज किए गए. मुझे ये विश्वास दिलाने के लिए गुमराह किया कि यह केवल एक गेम शो है जिसमें सिंगिंग, कंटेंट मेकिंग जैसे एंटरटेनिंग टास्क हैं कोई गॉसिप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, केवल गेम. उन्होंने हमें खाना नहीं दिया, कैमरे के पीछे भी नहीं.”
View this post on Instagram
साक्षी ने मेकर्स पर मेंटली टॉर्चर का लगाया आरोप
22 साल की एक्ट्रेस ने मेकर्स प उन्हें मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आगे लिखा, "...कौन बकवास करता है जो किसी से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाता है और उन्हें घर में बंद कर देता है? सिर्फ इसलिए कि मैं अपने पहनावे के चुनाव में साहसी हूं, उन्होंने मान लिया कि मुझे इस गंदगी से कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं अपने म्यूजिक, परिवार, सेल्फ एक्सप्रेस और शांति का आनंद लेती हूं. मैं अपनी लाइफ में बस इतना ही चाहती हूं.
मैं बिल्कुल क्लियर थी कि अगर मुझे किसी दिन फोन नहीं आया, तो मैं साइन नहीं करूंगी क्योंकि मैं मां के बिना नहीं रह सकती. इसलिए उन्होंने इन सभी चीजों का वादा किया और मेरे आने के बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया. एक कंटेस्टेंट के बाद, मृदुल ने मेरी ब्रेस्ट के बारे में खुलेआम कहा, ताकि वे इसे रिकॉर्ड करें और सभी को सुनाने के लिए चलाएं. साथ ही मुझे भी सुनाएं और मुझे भरोसा करने के बाद सिर्फ अपनी रेटिंग के लिए रिएक्शन की उम्मीद करें. एक साल तक यह केवल एक गेम शो बनकर रह गया है - क्या?”
साक्षी के हाथ से मेकर्स ने छिन लिया था फोन
साक्षी ने ये भी आरोप लगाया कि मेकर्स ने उन्हें उनकी मां से बात भी नहीं करने दी. वे उनकी हर कॉल और मैसेज पर भी नजर रख रहे थे. साक्षी ने कहा कि जब मैंने उन्हें सभी कामों और सेक्सुअल असाल्ट के बारे में बताना चाहा तो मेरे साथ से मेकर्स ने फोन ही छीन लिया और मुझे फोन करने की इजाजत नहीं दी गई. साक्षी आगे लिखती हैं कि मैं उनसे बस इतना कह सकती थी कि प्लीज मुझे इस शो से किसी भी तरह बाहर निकाल दें. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि वे आखिरी बार इस तरह के बकवाल शो में भाग लिया है.
यह भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी