Ramayan: रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर से टीवी पर दिखाई जाएगी. फैंस रामायण के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. इसे रामानंद सागर ने लिखा था, डायरेक्ट किया था. ये 1987 में दूरदर्शन पर दिखाई गई थी. शो को बहुत प्यार मिला. शो में भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को भी फैंस ने खूब प्यार दिया. अरुण गोविल को आज भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अरुण गोविल रामानंद सागर ने राम के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था. अरुण गोविल ने खुद इसके बारे में बताया है. 


बता दें कि रामायण आज से 3 जुलाई को दंगल टीवी पर दिखाई जाएगी.


ANI से बात करते हुए अरुण ने कहा, '1977 से मैंने राजश्री पिक्चर्स और सागर साहब के साथ एक्टिंग शुरू की. मैंने आनंद सागर की डायरेक्टोरियल बादल में भी काम किया. मैंने विक्रम और बेताल भी किया. तभी मुझे पता चला कि सागर साहब रामायण बना रहे हैं. तो मैंने उन्हें अप्रोच किया. मैं भगवान राम का रोल प्ले करना चाहता था. उस वक्त मैं बहुत सारी कॉमर्शियल फिल्म्स कर रहा था. मेरे दोस्त और फैमिली ने कहा था कि रामायण मत कर. ये तुम्हारे लिए अच्छा नहीं है.'


ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे अरुण गोविल


आगे अरुण मे कहा, 'रामानंद सागर ने मेरा ऑडिशन लिया और ऑडिशन में उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था. उनके बेटे प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने मुझे भरत और लक्ष्मण का रोल निभाने के लिए कहा. लेकिन मैंने कहा, मुझे भगवान राम का रोल निभाना है और अगर मैं इसके लिए ठीक नहीं हूं तो कोई बात नहीं है. बाद मैं वो किसी और को इसके लिए सिलेक्ट कर लेते हैं. लेकिन कुछ दिन बाद, मेकर्स ने मुझे कॉल किया और भगवान राम के रोल के लिए मुझे बुलाया. और फाइनली मुझे ये ऐतिहासिक रोल निभाने का मौका मिला.'
  
बता दें कि रामायण में जहां अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल निभाया, वहीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने मां सीता का रोल प्ले किया था और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया था.


ये भी पढ़ें- VD18: 'जवान' के डायरेक्टर की अगली फिल्म में नजर आएंगे Varun Dhawan, एक्टर ने रिलीज डेट का भी किया खुलासा