‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ ने इंटरनेट पर कर दिया ऐसा कारनामा, वीडियो देख लोग बोले- ‘प्रभु ये ऑन-स्क्रीन ना करो’
Sunil Lahri Video: ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ के रोल से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसके बाद लोग भी हक्का-बक्का रह गए.
Ramayan Lakshman Aka Sunil Lahri Video: टीवी एक्टर सुनील लहरी को रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के शो ‘रामायण’ (Ramayan) में लक्ष्मण (Lakshman) के रोल के लिए जाना जाता है. इस शो से वह इस कदर पॉपुलर हुए थे कि लोग वाकई उन्हें भगवान लक्ष्मण ही समझने लगे थे. लोग आज भी उन्हें लक्ष्मण के रूप में ही प्यार करते हैं. हालांकि, रियल लाइफ में ‘लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख फैंस भी अपने आंखों पर यकीन नहीं कर पाए.
सुनील लहरी का वीडियो
हुआ यूं कि 9 जनवरी 2023 को सुनील लहरी का जन्मदिन था. 62वें जन्मदिन पर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख फैंस भी शॉक रह गए. दरअसल, सुनील ने ट्रेंडिंग रील पर एक वीडियो बनाया था. वीडियो का शुरुआती पार्ट देखकर लोगों को लगा कि ‘लक्ष्मण’ उर्फ सुनील सिगरेट जला रहे हैं, लेकिन असलीयत कुछ और ही थी. वह अपने बर्थडे केक के लिए मोमबत्ती जला रहे थे. उन्होंने मोमबत्ती को केक पर लगाया और कटिंग कर फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
View this post on Instagram
फैंस ने दिया रिएक्शन
वीडियो शेयर कर सुनील लहरी ने अपनी फैमिली, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया भी किया. जैसे ही सुनील लहरी ने ये पोस्ट शेयर किया, उनकी हरकत देख फैंस शॉक रह गए और कमेंट्स कर अपना रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने कहा, “लक्ष्मण जी को ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए.” एक ने कहा, “अरे हम भी डाउट में पड़ गए. हमारे लक्ष्मण भैया सिगरेट नहीं पी सकते हैं.” एक अन्य ने कमेंट किया, “आप भी सुनील जी नए-नए तरीके लाते हैं.” दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, “प्रभु ये ऑन-स्क्रीन न करो.”
सुनील लहरी ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘फिर आए बरसात’ और ‘बहारों की मंजिल’ जैसी फिल्में हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान रामानंद सागर के ‘रामायण’ में लक्ष्मण (Ramanand Sagar Ramayan Lakshman) से ही मिली है. वह ‘लव कुश’ (Luv Kush) में भी नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- ‘ये है मोहब्बतें’ की छोटी ‘रूही’ को 15 साल की उम्र में घर खरीदने पर मिले ताने, मां पर लगा ‘बाल मजदूरी’ कराने का आरोप